मुलायम सिंह यादव पर राजू दास की अभद्र टिप्पणी से भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- माफी मांगें महंत

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करने वाले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास चौतरफा घिर गए हैं। भाजपा नेता और मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी उन पर निशाना साधा है। अपर्णा ने मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी को लेकर राजू दास को फटकार लगाई है। उन्होंने राजू दास से कहा है कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
दरअसल, महाकुंभ मेला क्षेत्र में सपा के संस्थापक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव की एक मूर्ति लगी है। इस मूर्ति को लेकर राजू दास ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसकी जमकर आलोचना हुई थी। सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। साथ ही राजू दास पर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले पर भाजपा नेता और मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अपर्णा यादव ने कहा, ‘ऐसी गलत पोस्ट व्यक्ति अपने आपको चमकाने के लिए करता है। आप इतने बड़े (महंत) समाज से संबंध रखते हैं और आप ऐसी निकृष्ट बातें करते हैं। ये आपसे अपेक्षित नहीं है। अगर आपने ये किया है तो आपको माफी मांगनी चाहिए। अपर्णा यादव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में किसी को भी ऐसी अभद्र टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। अपर्णा ने मिल्कीपुर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में प्रचार किया और कहा कि यादव हमेशा से सनातनी रहा हैा
वहीं, सपा प्रवक्ता मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने दास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर से संपर्क किया। धूपचंडी ने कहा कि हालांकि, हमारी याचिका पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट ने अब मामला स्वीकार कर लिया है, लेकिन वाराणसी पुलिस को भी उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दें कि महंत राजू दास की टिप्पणी पर सपा समर्थकों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री और भाजपा की सहयोगी एसबीएसपी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भी उनकी निंदा की। राजभर ने कहा कि मुलायम सिंह यादव कई बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे और रक्षा मंत्री भी रहे। वह पिछड़े समुदायों के लिए काम करने वाले प्रमुख नेता थे। मैं उन टिप्पणियों की निंदा करता हूं जो नहीं की जानी चाहिए थीं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन