Neet Exam Result Case: बहादुरगढ़ के एक परीक्षा केंद्र से नीट के 4 टापर बनने से शुरू हुआ विवाद, जानें क्या है मामला

नरेन्द्र सहारण, बहादुरगढ़: Neet Exam Result Case: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) के परिणाम का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। हरियाणा के हरदयाल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से चार मेधावियों के टापर बनने की रिपोर्ट पर अब खुफिया विभाग की भी नजर है। इधर, नीट के छात्रों और अभिभावकों के मन में नार्मलाइजेशन के फार्मूले पर उलझन बनी हुई है।
गलत प्रश्न पत्र वितरित होने से हुआ छात्रों का आधे घंटे का समय बर्बाद
बहादुरगढ़ के हरदयाल और विजया स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर गलत प्रश्न पत्र वितरित कर दिया गया था। बाद में दोनों जगह प्रश्न पत्र बदला गया था। इससे छात्रों का आधे घंटे का समय बर्बाद हुआ था। अगले दिन अभिभावकों के हंगामे के बाद परीक्षा केंद्र की रिपोर्ट एनटीए को सौंप दी गई। एनटीए ने उन्हें ग्रेस मार्क दिया। इससे आल इंडिया रैंक की लिस्ट में चार टापर इसी केंद्र के आ गए। अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब सीटिंग प्लान के लिए शनिवार को खुफिया विभाग की टीम पहुंची। लेकिन स्कूल बंद था। प्राचार्य बाहर गई हैं। उनके लौटने के बाद सोमवार को सीटिंग प्लान पता चलेगा। उसमें यह देखा जाएगा कि जो छात्र टापर आए हैं उनकी सीटिंग आसपास तो नहीं थी। दूसरी ओर नीट परीक्षा देने वाले एक बच्चे के पिता संदीप डबास ने बताया कि उनके बच्चे को तो नार्मलाइजेशन नहीं मिला। यह साफ होना चाहिए कि किस बच्चे को किसी आधार पर कितने ग्रेस मार्क्स दिए।
ये था पूरा मामला
4 मई को नीट की परीक्षा हुई थी। बहादुरगढ़ स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल भी केंद्र था। यहां पर केनरा और एसबीआइ बैंक से अलग-अलग कोड के पेपर लाने के आदेश हुए। पहले एसबीआइ से लाए गए पेपर को आवंटित किया जाना था लेकिन नीट के आदेश के अनुसार केनरा बैंक से लाए गए पेपर को बांटा गया। हालांकि बाद में गलती मानते हुए उसे वापस ले लिया गया। इस प्रक्रिया में छात्रों का आधे घंटे से ज्यादा समय बर्बाद हो गया। छात्रों ने परीक्षा के बाद जानकारी अभिभावकों को दी। हंगामा होने पर केंद्र ने 908 छात्रों की रिपोर्ट एनटीए को भेज दी थी। अब चार जून को परीक्षा परिणाम आने के बाद अंकों को लेकर विवाद खड़ा हो गया।
परीक्षा के दौरान बंट गया था गलत प्रश्न पत्र
बहादुरगढ़ के सिटी कोआर्डिनेटर एनटीए एवं प्राचार्य सेंचुरी स्कूल वीएन झा ने कहा कि परीक्षा के दौरान गलत प्रश्न पत्र बंटने का जब पता लगा तो उसे ठीक किया गया। इसकी सूचना और रिपोर्ट एनटीए को दे दी गई थी। अब एनटीए ने परीक्षा में समय खराब होने के आधार पर नार्मलाइजेश्न किया है। उसी का लाभ बच्चों को मिला है। जो बच्चे टापर आए हैं, उनका परीक्षा केंद्र हरदयाल स्कूल में था।
विद्यार्थी का रोल नंबर :: रैंक
2307010168-01
2307010333 – 01
2307010460-01
2307010037-01
2307010186-68
2307010198-69
सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो नीट परीक्षा अनियमितता की जांचः जस्मीन शाह
नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट से नीट 2024 परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच कराने की मांग की है। आप नेता जस्मीन शाह ने कहा कि नीट परीक्षा के पेपर लीक होने और परिणाम में पाई गई अनियमितता छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।
उन्होंने कहा, बिहार, गुजरात, हरियाणा सहित भाजपा व एनडीए शासित राज्यों में ही गड़बड़ी सामने आई है। हरियाणा के झज्जर सेंटर से टाप 100 में कई छात्र शामिल हैं। सभी छात्र दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। नीट परीक्षा में पहली बार एक साथ 67 छात्र टाप किए हैं। इन सभी को 720 में से 720 नंबर मिले हैं। अभी तक दो-तीन छात्र ही टापर हुआ करते थे। भाजपा की केंद्र सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को कमजोर कर देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में एसआइटी गठित कर इस घोटाले की जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की 25 वर्षों से सरकार है और वहां पिछले 11 वर्षों 11 बार पेपर लीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में फरवरी 2024 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ। वर्ष 2021 में उत्तर प्रदेश में टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर भी लीक हुआ था।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन