पाकिस्तान की जम्मू कश्मीर पर गीदड़भभकी, पीएम ने कहा- 300 लड़ाइयां भी लड़नी पड़े तो लड़ेंगे

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। SC Verdit On Article 370: पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर गीदड़भभकी पर उतर आया है। पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 पर भारतीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है। काकर ने कहा कि कश्मीर को लेकर कहा कि पाकिस्तान इसके लिए 300 लड़ाइयां भी लड़नी पड़े तो लड़ेंगे। अंतरिम प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान पर तीन बार लड़ाइयां थोपी गई। उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहां कि इस बात को लेकर किसी को कोई गलतफहमी ना रहे और कश्मीर, श्रीनगर और बारामुला को लेकर गलतफहमी दूर कर ले।

पुराना राग अलापा

गुलाम कश्मीर में विधानसभा को संबोधित करते हुए अंतरिम पीएम काकर ने पाकिस्तान का फिर वही पुराना राग अलापा। उन्होंने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की गले की नस है और आत्मनिर्णय के अधिकार के संघर्ष में वह कश्मीरियों को ‘राजनयिक और नैतिक’ समर्थन जारी रखेगा। कार्यवाहक पीएम काकर ने अनुच्छेद 370 पर भारत के शीर्ष अदालत के फैसले को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताकर इसकी निंदा की।

भारतीय लोकतंत्र को ‘सबसे बड़ा पाखंड’ बताया

अंतरिम प्रधानमंत्री ने भारत की आलोचना करते हुए इसे सबसे बड़े लोकतंत्र के बजाय ‘दुनिया का सबसे बड़ा पाखंड’ बताया। उन्होंने भारत पर जाति-आधारित सामाजिक संचालन, अल्पसंख्यकों को हाशिए पर रखने, राज्य प्रायोजित हत्याओं और आतंकवाद को छिपाने के लिए धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और विविधता के खोखले नारों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

कश्मीर पर भारत को दी जंग धमकी

काकर ने कश्मीरी लोगों के साथ हुए कथित अन्याय के जवाब में उनके प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता व्यक्त की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कुछ भाजपा नेताओं के हालिया बयानों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि गिलगित-बाल्टिस्तान और कश्मीर का कोई भी हिस्सा कोई नहीं ले सकता।

You may have missed