Pakistan Teeror Attack: पाकिस्तानी सैन्य चौकी पर विस्फोटक लदे ट्रक से आतंकी हमला, 23 सैनिकों की मौत

डेरा इस्माइल खान, एजेंसी। Pakistan Teeror Attack: पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में छह आत्मघाती आतंकियों ने मंगलवार सुबह सैन्य चौकी पर विस्फोटक से लदे ट्रक से टक्कर मार दी। इस हमले में 23 सैनिक मारे गए। देश में आगामी आठ फरवरी को होने जा रहे आम चुनाव से पहले हुए इस आतंकी हमले को हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर किए गए सबसे भयानक हमलों में से एक माना जा रहा है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध नए बने आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने इसकी जिम्मेदारी ली है। पाकिस्तान में हुए कुछ बड़े हमलों के पीछे इस आतंकी संगठन का हाथ रहा है।

सुरक्षा बलों ने सभी छह आतंकियों को मार गिराया

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR ) ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से लगे अशांत डेरा इस्माइल खान के दरबान क्षेत्र में स्थित सुरक्षा चौकी पर छह आतंकियों ने हमला किया था, लेकिन वहां प्रवेश करने के उनके प्रयास को विफल कर दिया गया। इसके बाद आतंकियों ने विस्फोटक से भरे ट्रक से चौकी की इमारत में टक्कर मार दी, जिसके कारण इमारत ढह गई। आइएसपीआर के मुताबिक, इस दौरान 23 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। सुरक्षा बलों ने सभी छह आतंकियों को मार गिराया। बाद में किसी और आतंकी की मौजूदगी की आशंका से तलाशी अभियान भी चलाया गया।

हाल के वर्षों में सुरक्षा बलों पर सबसे भयानक हमलों में से एक

सेना ने चौकी को एक पुलिस स्टेशन परिसर में स्थापित किया था। इस हमले के कारण जिले के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया, जबकि सभी स्कूल और कालेज बंद कर दिए गए। सरकारी राहत सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में घायल कई लोगों की स्थिति नाजुक है। टीजेपी के प्रवक्ता मुल्ला कासिम ने इस हमले को आत्मघाती मिशन करार दिया।
आइएसपीआर ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल देश से आतंकवाद की खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और सैनिकों का यह बलिदान उनके इस संकल्प को और मजबूत करेगा। पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकर ने हमले की निंदा की है। उनके कार्यालय ने एक बयान जारी कर बलिदान हुए सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

रात में ही अभियान चलाकर मारे थे 17 आतंकी

पाकिस्तानी सेना ने बताया कि सोमवार देर रात डेरा इस्माइल खान के दाराजिंदा में खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए एक अलग अभियान में 17 आतंकी मारे गए। इस दौरान आतंकियों के ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। वहीं, कुलाची इलाके में एक अन्य अभियान में चार और आतंकियों को मार गिराया गया, जबकि इसमें दो सैनिक भी मारे गए।

पाकिस्तानी सेना पर पूर्व में हुए आतंकी हमले

-नवंबर, 2023 : टीजेपी आतंकियों ने मियांवाली प्रशिक्षण वायुसैनिक अड्डे पर हमला किया। तीन विमान क्षतिग्रस्त हो गए। सेना के अभियान में सभी हमलावर मारे गए।

-जुलाई, 2023 : टीजेपी आतंकियों का अशांत बलूचिस्तान प्रांत में झोब गैरीसन पर हमला। चार सैनिक मारे गए और पांच अन्य घायल।
– सितंबर, 2015 : बड़ाबेर वायुसैनिक अड्डे पर आतंकी हमला, 29 लोगों की मौत। मारे गए लोगों में 22 वायुसेना अधिकारी थे। जवाबी कार्रवाई में 13 आतंकी मारे गए।

-मई, 2011 : पाकिस्तानी नौसेना की वायु शाखा के मुख्यालय पीएनएस मेहरान पर 15 आतंकियों ने किया हमला। 18 सैन्यकर्मियों की मौत। अमेरिका निर्मित दो निगरानी विमान नष्ट।

You may have missed