नेहरू के खिलाफ टिप्पणी पर राहुल गांधी ने कहा, अमित शाह को इतिहास नहीं मालूम

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) के खिलाफ की गई टिप्पणी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को इतिहास नहीं मालूम, वह उनसे उम्मीद भी नहीं करते कि उन्हें मालूम होगा। वह तो इतिहास को अपनी तरह से लिखते रहते हैं। रही बात पंडित नेहरू की तो उन्होंने देश के लिए अपना पूरा जीवन दे दिया। वह जेल में सालों रहे। इस तरह की बातें सिर्फ मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए की जा रही हैं।

ओबीसी गणना के मुद्दे को उठाया

राहुल गांधी ने मंगलवार को संसद परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान ओबीसी गणना के मुद्दे को उठाया और कहा कि देश के सामने अभी जो सबसे बड़े मुद्दे हैं, उनमें ओबीसी जनगणना, समाज में पिछड़ों, दलित व आदिवासी समाज की सही भागीदारी और देश का धन किसके हाथों में जा रहा, देखना है। लेकिन सरकार इन मुद्दों पर चर्चा नहीं कराना चाहती। लेकिन हम इस मुद्दे को आगे लेकर जाएंगे। गरीब लोगों को उनका हक दिलाकर रहेंगे। उनसे भाजपा की ओर से छत्तीसगढ़ में आदिवासी और मध्य प्रदेश में ओबीसी मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘वहां हमारा भी मुख्यमंत्री ओबीसी था, लेकिन यहां सवाल यह है कि पूरे सिस्टम में कितने ओबीसी हैं। सरकार को अभी 90 अधिकारी चलाते हैं, लेकिन उनमें सिर्फ तीन ओबीसी हैं। उन्हें भी कोने में बैठा रखा है।’

सीजफायर नहीं होता तो गुलाम जम्मू-कश्मीर नहीं होता

गृह मंत्री शाह ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था कि जम्मू-कश्मीर पर जवाहर लाल नेहरू ने गलतियां की थीं। इसीलिए जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय में देरी हुई। कश्मीर का काम एक व्यक्ति को सौंपा गया था। इसके चलते पाकिस्तान को कश्मीर पर हमला करने का मौका मिला। यदि सीजफायर नहीं होता तो गुलाम जम्मू-कश्मीर भारत का होता।