Panipat News: हरियाणा में हाईवे पर गाड़ियों के ऊपर गिरा पाइप: 6 कारें और एक बाइक दबी, व्यक्ति का अंगूठा हुआ अलग

नरेन्द्र सहारण, पानीपत । ​​​​Panipat News: : हरियाणा के पानीपत में सोमवार दोपहर को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शहर के संजय चौक पर एलिवेटेड हाईवे से पानी और गंदगी से भरा लोहे का पाइप अचानक नीचे गिर गया। इससे हाईवे-44 से गुजर रही 6 गाड़ियां और एक बाइक चपेट में आ गई। बाइक सवार एक व्यक्ति के पैर का अंगूठा अलग हो गया। इनको नजदीक के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है।

पाइप था ज्यादा वजनदार

इस हादसे से मौके पर भगदड़ मच गई। मौके पर स्थानीय लोग भी पहुंचे। उन्होंने पाइप के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया, लेकिन पाइप ज्यादा वजनदार होने की वजह लोगों को राहत कार्य में दिक्कत आई। मामला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद मौके पर बचाव कार्य टीम भी पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारु करवाना शुरू किया। जानकारी के अनुसार, यह ड्रेनेज पाइप एलिवेटेड हाईवे के बरसाती पानी की निकासी को लेकर लगाया गया था। यह करीब 50 फीट ऊंचाई से गिरा है। हादसे के बाद जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद वाहनों को एक तरफ किया और ट्रैफिक सामान्य करवाया।

कार सवार 2 लोग घायल हुए

दोपहर करीब ढाई बजे जीटी रोड पर यह हादसा हुआ, जिसमें 2 लोग घायल हुए हैं। ये दोनों लोग कार में सवार थे। एक घायल को नजदीक के निजी अस्पताल में दाखिल कराया है।

कभी साफ नहीं किया गया पाइप

लासर्न एंड टूब्रो कंपनी ने यहां फ्लाईओवर बनाया है। उसके रखरखाव का जिम्मा भी कंपनी का ही है। यह पाइपलाइन फ्लाईओवर के किनारे पर लगी हुई थी, जिसमें से एलिवेटेड हाईवे का बरसाती पानी नीचे आता है। इस सीवरेज पाइप को कभी साफ नहीं किया गया। ऐसे में पाइप का वजन बढ़ गया था। इसके चलते सोमवार को सभी हुक टूट गए। इसके बाद सर्विस लाइन पर पाइप का बड़ा हिस्सा आ गिरा।

पाइप का एक बड़ा टुकड़ा सर्विस लाइन पर गिरा

 

बैंक की कैश वैन के ड्राइवर शिव कुमार ने बताया कि वह संजय चौक के पास से गुजर रहे थे, तभी पाइप की क्लिप टूटना शुरू हुई। देखते ही देखते पाइप का एक बड़ा टुकड़ा सर्विस लाइन पर आ गिरा। जैसे ही उनकी गाड़ी पर टुकड़ा गिरा तो उनकी गाड़ी ने पाइप की गति को धीमा कर दिया, वर्ना इससे बड़ा हादसा हो सकता था। उनकी गाड़ी हैवी मेटल की बनी होती है। जिस कारण से उनकी गाड़ी डैमेज नहीं हुई।

लोग बोले- लार्सन एंड ट्रूबो प्रबंधन की लापरवाही, केस हो दर्ज

हादसे के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया है कि कंपनी यहां आम लोगों से टोल टैक्स वसूलती है। जो लोग फ्लाईओवर का इस्तेमाल नहीं करते, वे भी टोल टैक्स देकर ही निकलते हैं। लाखों रुपए का टैक्स वसूलने के बावजूद प्रबंधन के ये हालात हैं। ऐेसे में कंपनी प्रबंधन पर केस दर्ज होना चाहिए।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

यह भी पढ़ें: Kaithal News: कैथल में ईवीएम के स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर हंगामा: आप का आरोप- पुलिस ने पहरेदारी करने से रोका

यह भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में भाजपा उम्मीदवार की पत्नी और कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज, मतदान के दिन समर्थकों में हुई थी झड़प, पैसे बांटने का था आरोप

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शनldk

You may have missed