Paris Olympics 2024: हॉकी के क्वार्टर फाइनल में अंग्रेजों के लिए ‘अभेद्य दीवार’ बने श्रीजेश, ब्रिटेन ने 28 शाट लगाए, लेकिन केवल एक गोल किया
पेरिस, बीएनएम न्यूज : Paris Olympics 2024: अपने करियर का अंतिम टूर्नामेंट खेल रहे गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भारतीय हाकी की दीवार क्यों कहा जाता है, ये रविवार को ग्रेट ब्रिटेन के विरुद्ध क्वार्टर फाइनल में दिखा। पेनाल्टी शूटआउट में मैच और सेमीफाइनल में जगह दांव पर थी। ग्रेट ब्रिटेन के सामने आठ सेकेंड के भीतर ‘श्रीजेश’ नाम की दीवार को भेदने का लक्ष्य था। ग्रेट ब्रिटेन इस अभेद्य दीवार को भेद नहीं पाया और शूटआउट में 2-4 से हारकर पेरिस ओलिंपिक से बाहर हो गया। इस मैच में ग्रेट ब्रिटेन ने 21 शाट लगाए, 11 पेनाल्टी कार्नर जीते, लेकिन एक ही गोल किया। यह एक मास्टर क्लास गोलकीपिंग थी। पीआर श्रीजेश ने 92 प्रतिशत की दक्षता के साथ 11 सेव किए।
श्रीजेश ही टीम के लिए खेलते नजर आए
यह श्रीजेश का 23वां पेशेवर पेनाल्टी शूटआउट और उसमें भारत ने 13वीं बार जीत दर्ज की थी। यही कारण है कि ग्रेट ब्रिटेन के विरुद्ध जब भारतीय खिलाड़ियों ने निर्धारित समय में मैच ड्रा कराया और मैच शूटआउट में गया तो उन्होंने जीत की तरह जश्न मनाया। टीम को पता था कि पेनाल्टी शूटआउट में उनका गोलकीपर उन्हें आगे बढ़ाएगा, क्योंकि लगभग दो दशक से श्रीजेश यही कर रहे हैं। टूर्नामेंट से पहले ही श्रीजेश ने घोषणा की थी कि यह उनके करियर का अंतिम ओलिंपिक होगा। पूरी टीम ने भी घोषणा की थी कि वे श्रीजेश के लिए खेलेंगे। लेकिन हर बार की तरह, श्रीजेश ही टीम के लिए खेलते नजर आए। पेरिस में उन्होंने अर्जेंटीना और आयरलैंड जैसे मैचों में डिफेंस की कमजोरियों को अपने शानदार बचाव से छुपाया, तो आस्ट्रेलिया के विरुद्ध अच्छी शुरुआत को और मजबूत किया, लेकिन उनका जादुई प्रदर्शन क्वार्टर फाइनल में आया। श्रीजेश ने पूरे क्वार्टर फाइनल मैच में विपक्षी टीम की गेंद को कभी पैर से रोका, कभी डाइव लगाकर पकड़ा, कभी आगे निकलकर शाट को विफल किया तो कभी पीछे हटकर रिफ्लेक्स का कमाल दिखाया।
जब 18वें मिनट में अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया तो श्रीजेश ने यह भांप लिया कि अब उन्हें ही रोहिदास की जगह डिफेंस भी संभालना होगा। ब्रिटेन ने 19वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर बनाया लेकिन गोल नहीं कर सके। भारत को जवाबी हमले में 22वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। ब्रिटेन गेंद पर नियंत्रण में भारत पर पेनाल्टी शूटआउट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल दागे जबकि इंग्लैंड के जेम्स अलबेरी और जाक वालांस ही गोल कर सके। कोनोर विलियमसन का निशाना चूका और फिलिप रोपर का शाट श्रीजेश ने बचाया।
किसने क्या कहा
भारत के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा कि एक गोलकीपर का यह रोज का काम है। कई बार अलग स्थिति होती है, लेकिन आज हमारा दिन था। जब मैं मैदान पर आया तो मेरे सामने दो ही विकल्प थे। यह मेरा आखिरी मैच होता या मुझे दो मैच और खेलने का मौका मिलता । आखिरकार अब मुझे दो मैच और मिलेंगे।
आइओसी के अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि भारतीय टीम ने शानदार हौसला दिखाया। टीम इंडिया और हाकी की दीवार श्रीजेश के लिए एक शानदार जीत जिन्होंने शानदार खेल दिखाया। अगले मैच के लिए पूरी टीम को हमारी शुभकामनाएं।’’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने कहा कि वाह। यह मैच कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है। इतने लंबे समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ डिफेंड बेजोड़ है। श्रीजेश आपने शानदार प्रदर्शन किया। आप सर्वश्रेष्ठ हैं।’
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन