Rewari News: मरीज की दायीं किडनी में थी पथरी, आपरेशन कर दिया बायीं का, जानें क्या है मामला
नरेन्द्र सहारण , रेवाड़ी: Rewari News: चिकित्सक को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है, लेकिन कुछ चिकित्सक लापरवाही के इस विश्वास को तोड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला हरियाणा के रेवाड़ी में आया है। यहां के एक प्राइवेट अस्पताल में एक सर्जन ने महिला मरीज का गलत ऑपरेशन कर दिया। महिला की दायीं किडनी में पथरी थी। जांच रिपोर्ट में भी यही आया, लेकिन अस्पताल में विजिट पर आने वाले सर्जन में बायीं किडनी का ऑपरेशन कर दिया। दर्द होने पर महिला ने दूसरे अस्पताल में दिखाया तो सर्जन कर लापरवाही सामने आई और महिला को दूसरी बार आपरेशन कराना पड़ा। मामला पांच माह पुराना है। शिकायत मिलने के बाद सिटी थाना पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।
ऑपरेशन कराने की सलाह
गुरुग्राम के गांव राठीवास के रहने वाले अजय की पत्नी गुड्डी को 13 फरवरी को किडनी के पास तेज दर्द हुआ। उन्होंने रेवाड़ी पहुंचकर एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया, जिसकी रिपोर्ट में आया कि दाहिनी किडनी में पथरी है। चिकित्सकों की सलाह पर वह उजाला सिग्नस अस्पताल आ गए। वहां दोबारा से सभी जांच करने के बाद रिपोर्ट दी गई। इसके बाद विजिटिंग डाक्टर अशोक गुप्ता ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी। उन्होंने पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा दिया। आपरेशन करने के बाद गुड्डी को अगले दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। घर जाकर फिर दर्द हुआ तो आपरेशन की समरी देखी उसमें ऑपरेशन बायीं किडनी का दिखाया था जबकि पथरी दायीं किडनी में थी।
मामला पांच माह बाद दर्ज किया
अजय का कहना है कि जब उन्होंने अस्पताल में चिकित्सक अशोक से बात की तो उन्होंने कहा कि आपरेशन गलत नहीं हुआ, लेकिन दोबारा दायीं किडनी का आपरेशन निश्शुल्क कर दिया जाएगा। उन्होंने पुष्पांजलि अस्पताल में पत्नी को भर्ती कराकर आपरेशन कराया। चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक बार आपरेशन कराने की जगह पत्नी का दो बार आपरेशन कराना पड़ा। आर्थिक के साथ-साथ मानसिक प्रताड़ना पत्नी व परिवार को झेलनी पड़ी। पुलिस को पांच माह पहले शिकायत दी थी, लेकिन मामला अब दर्ज किया है। पत्नी का आपरेशन करने के बाद चार दिन तक अस्पताल में एडमिट रखा। इस दौरान दवा देने में भी लापरवाही बरती गई। अस्पताल प्रबंधन से इसकी भी शिकायत की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी।
अस्पताल की प्रतिक्रिया
उजाला सिग्नस अस्पताल के यूनिट हेड डा. अंकित श्रीवास्तव का कहना है कि हमने अस्पताल में तीन अप्रैल को ही ज्वाइन किया है। यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता सकता हूं। अस्पताल प्रबंधन जांच में पुलिस की पूरी सहायता करेगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन