Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाला मास्टरमाइंड ललित झा गिरफ्तार

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Parliament Security Breach: संसद भवन की सुरक्षा सेंध लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस को पटियाला हाउस की सत्र अदालत से चार आरोपितों का सात दिन का रिमांड मिल गया है। वहीं, पांचवें फरार आरोपित ललित झा (Lalit Jha) ने भी गुरुवार रात 10 बजे कर्तव्य पथ पर थाना पुलिस के पास जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस उसे गिरफ्तार कर संसद मार्ग थाने में पूछताछ कर रही है। स्पेशल सेल ने इनके खिलाफ गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और आपराधिक षड्यंत्र रचने समेत छह धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

लोक अभियोजक ने कहा, प्रारंभिक जांच में किसी और के मुख्य साजिशकर्ता होने की बात आई सामने

इससे पहले चारों आरोपितों नीलम आजाद, अमोल शिंदे, सागर शर्मा और मनोरंजन डी की तरफ से कोई अधिवक्ता न होने पर अदालत ने उन्हें रिमांड अधिवक्ता उपलब्ध कराया। इस दौरान स्पेशल सेल की तरफ से पेश अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने 15 दिन का रिमांड मांगते हुए कोर्ट से कहा कि ये आतंकी गतिविधि जैसी घटना थी, क्योंकि यह एक सुनियोजित साजिश और देश की संसद पर हमला था। उन्होंने तर्क दिया कि आरोपितों को लखनऊ, गुरुग्राम, मुंबई और मैसूरु लेकर जाना है। उन जगहों की पहचान करनी है, जहां से सामान खरीदा गया और जहां पर सभी आरोपित आपस में मिले। इन सभी आरोपितों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है। यह भी पता लगाना है कि इस पूरी साजिश की फंडिंग किसने की।

आरोपियों की संसद मार्ग थाने में चिकित्सा जांच कराई गई

लोक अभियोजक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संसद सुरक्षा सेंध मामले का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है। आरोपित सागर शर्मा और मनोरंजन को बुधवार रात चाणक्यपुरी थाने के पीछे स्थित डिप्लोमेटिक सिक्योरिटी फोर्स के डीसीपी के कार्यालय में रखा गया। वहीं पर देर रात राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डाक्टरों से दोनों की चिकित्सा जांच कराई गई। आरोपित नीलम और अमोल शिंदे को बुधवार रात संसद मार्ग थाने में रखा गया। इन दोनों की भी बुधवार रात संसद मार्ग थाने में चिकित्सा जांच कराई गई। सुरक्षा कारणों से चारों को अस्पताल नहीं ले जाया गया।

विक्की शर्मा और उनकी पत्नी वृंदा शर्मा से हिरासत में लेकर पूछताछ

संसद भवन के गेट नंबर-एक के पास जिस समय नीलम और अमोल शिंदे कलर स्मोक क्रैकर छोड़ कर नारेबाजी कर रहे थे, उस दौरान मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा ललित झा भाग गया था। ललित कोलकाता में ट्यूशन पढ़ाता है और गैर सरकारी संस्था से भी उसके जुड़े होने का पता चला है। लिहाजा उसकी तलाश में पुलिस टीम ने कोलकाता समेत बिहार, हरियाणा और राजस्थान में भी छापेमारी की थी। गुरुग्राम में जिस विक्की शर्मा और उनकी पत्नी वृंदा शर्मा के घर सभी ठहरे थे, पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उनकी संलिप्तता सामने आने पर गिरफ्तार किया जाएगा।

जिस फेसबुक पेज के जरिये मिले, उसे किया गया डिलीट

अतिरिक्त लोक अभियोजक ने अदालत के समक्ष कहा कि सभी आरोपितों ने इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर भगत सिंह फैन क्लब पेज को फालो किया था। हालांकि, अब उस पेज को डिलीट कर दिया गया है। इतना ही नहीं आरोपित, जो पर्चे अपने जूतों में छिपाकर ले गए थे, उसमें प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। पर्चे में लिखा गया था कि पीएम लापता हैं और उन्हें ढूंढने वाले को स्विस बैंक से इनाम मिलेगा।

इन धाराओं में दर्ज किया केस

– यूएपीए की धारा 16 व 18 2. 120 बी
– आपराधिक साजिश रचने 3. 452
– सेंध लगाना 4.153
– उन्माद पैदा करना 5.186
– लोक सेवक के कार्य में बाधा डालना 6. 353
– लोक सेवक के साथ मारपीट