गाजियाबाद के गुरुकुल दा स्कूल में हुआ यूपी के सब जूनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप के खिलाड़ियों का चयन

गाजियाबाद, बीएनएम न्यूज। Ghaziabad News: 02 फास्ट फाइव सब जूनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप का आयोजन झारखंड में 24 दिसंबर से 27 दिसंबर, 2023 तक किया जाएगा। इसमें पूरे देश से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुक्रवार, 21 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश की फास्ट फाइव सब जूनियर नेशनल नेटबाल (बालक एवं बालिका) टीमों का चयन गाजियाबाद स्थित गुरुकुल दा स्कूल में किया गया।

इसे भी पढ़ें: Sub Junior National Netball Championship: उत्तर प्रदेश की सब जूनियर नेटबॉल टीम का हुआ चयन, झारखंड में गुरुवार से होगा आयोजन

खिलाड़ियों को किट और ट्रैक-सूट वितरित किए

इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य गौरव शर्मा ने चयनित खिलाड़ियों को किट, ट्रैक-सूट वितरित किए। उन्होंने सब जूनियर नेशनल नेटबाल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के नेटबॉल स्पोट्र्स एसोसिएशन के महासचिव शिलांकुर ने दी।

इसे भी पढ़ें: यूपी सब जूनियर स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए गौतमबुद्धनगर में ट्रायल 18 नवंबर को

 

You may have missed