Sub Junior National Netball Championship: उत्तर प्रदेश की सब जूनियर नेटबॉल टीम का हुआ चयन, झारखंड में गुरुवार से होगा आयोजन

गाजियाबाद, BNM News: नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के महासचिव शिलांकुर ने बताया कि 29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन इस बार झारखंड में होगा। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की सब जूनियर नेटबॉल (बालक और बालिका) टीमों का अंतिम चयन गाजियाबाद स्थित महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित, जिला क्रीड़ा अधिकारी, गाजियाबाद, पुनम विश्नोई ने सभी चयनित खिलाड़ियों को किट, ट्रैक-सूट वितरित कर चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

झारखंड के गोड्डा में होगा सात दिवसीय आयोजन

21 दिसंबर से 7 दिवसीय गोड्डा के गांधी मैदान में राष्ट्रीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, जो 27 दिसंबर तक गोड्डा के गांधी मैदान में होना तय हुआ है। जिसमें देश के सभी अलग-अलग राज्यों से नेट बॉल संघ के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचेंगे, जिसको लेकर पूरे गांधी मैदान को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसमें 21 से 24 दिसंबर तक 29वीं सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप (ट्रेडिशनल) प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों मिला कर कुल 56 टीम हिस्सा लेंगे. 24 दिसंबर से 27 दिसंबर तक सेकंड फास्ट फाइव चैंपियनशिप में भी 56 टीम हिस्सा लेंगे. यानी देशभर के कुल 112 टीम गोड्डा के गांधी मैदान में अपना जलवा दिखाएंगे।

 

You may have missed