PM Kisan Yojana: इन गलतियों के कारण अटक सकती है 18वीं किस्त, चेक करें कहीं आप तो नहीं कर रहे
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः PM Kisan Samman Nidhi: हर साल भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत करोड़ों पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करती है। दरअसल, योजना के अंतर्गत जो किसान पात्र होते हैं उन्हें हर चार महीने के अंतराल पर 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है और ऐसा करके उन्हें सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
अब तक कुल 17 किस्त जारी हो चुकी है जिनके अंतर्गत करोड़ों किसानों को किस्त का लाभ मिल चुका है। इसी क्रम में अब अगली बारी 18वीं किस्त की है जिसका लाभ भी करोड़ों किसानों को मिल सकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ गलतियां हैं जिनके कारण आपकी किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं जिनके कारण 18वीं किस्त अटक सकती है।
बैंक खाते की सही जानकारी दें
अगर आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं और आप तब किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं, जब योजना में आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारियां गलत हों। अगर ऐसा होता है तो नियमों के तहत आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए आपको पहले इन गलत जानकारी को ठीक करवाना होता है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपके द्वारा दर्ज की गई बैंक खाते के जानकारी गलत हो गई है तो आपको इसे सही करवाना होगा।
आधार की जानकारी सही दें
ठीक इसी तरह अगर आधार कार्ड की जानकारी या आधार नंबर गलत दर्ज हुआ है आदि। ऐसे में भी आपको इसे ठीक करवाना होगा जिसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं।
ई-केवाईसी नहीं करवाने पर रुक सकता है किस्त
जो किसान पीएम किसान योजना से जुड़े हैं अगर वे ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो भी वे किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए समय रहते इस काम को करवा लें ताकि आपको 18वीं किस्त का लाभ मिल सके।
अगर आपने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो इसके लिए आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जा सकते हैं। जहां पर ई-केवाईसी के ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस काम को कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः बैंकिंग कानूनों में होगा बड़ा बदलाव, वित्त मंत्री ला रहीं ये नियम, मिलेगी खास सुविधा
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन