PM Kisan Nidhi: 19वीं किस्त चाहिए तो किसानों को करवाने होंगे ये 3 काम, जानें- कब जारी होगी पीएम किसान की किस्त

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19th Kist: सरकार किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है। ये राशि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत डीबीटी माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपये भेजे जाते हैं।

फिलहाल, इस योजना की 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अब किसानों को अगली किस्त का इंतजार है। अगर आप सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन्स का फॉलो नहीं करते हैं तो अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं। पीएम किसान से जुड़े हुए किसान अगर ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।

नियमों के तहत किस्त पाने के लिए ये अनिवार्य है। इसके लिए आप पीएम किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओटीपी के माध्यम से इस प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। वहीं, अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है। हालांकि, ये जरूर जान लें कि अगर आपको 19वीं किस्त चाहिए तो आपको तीन काम करवाने होंगे। जो किसान इन कामों को नहीं करवाएगा वो 19वीं किस्त के लाभ से वंचित रह जाएगा। तो चलिए जानते हैं ये कौन से काम हैं जिन्हें आपको करवाना जरूरी है।

किसानों को ये तीन काम करवाने जरूरी हैं:-

पहला काम

अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपके लिए पहला काम है भू-सत्यापन का। आपको इस काम को करवाना होता है, लेकिन जो किसान इस काम को नहीं करवाते हैं उनकी किस्त अटक सकती है। इसलिए किस्त का लाभ लेने के लिए इस काम को जरूर करवा लें। इसमें आपकी जमीन का वेरिफिकेशन किया जाता है।

दूसरा काम

किसानों को जो दूसरा काम किस्त का लाभ लेने के लिए करना है वो है आधार लिंकिंग का। इसमें आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करवाना होता है। इसके लिए आपको अपने बैंक की ब्रांच में जाना होता है और वहां जाकर आप इस काम को करवा सकते हैं, लेकिन जो किसान इस काम को नहीं करवाते हैं उनकी किस्त अटक सकती है।

तीसरा काम

किस्त का लाभ लेने के लिए तीसरा काम जो करवाना है वो है ई-केवाईसी। अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके तो आप इस काम को करवा लें। आप इस काम को योजना के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in से करवा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी इस काम को करवा सकते हैं।

कब जारी हो सकती है 19वीं किस्त?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, 18वीं किस्त अक्टूबर माह में जारी हुई थी और इस हिसाब से 19वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि फरवरी में 19वीं किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने की प्रियंका गांधी की तारीफ, बोलीं- राहुल से काफी अलग हैं उनकी बहन

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed