Sukhdev Singh Gogamedi Murder: गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोगामेड़ी के बीच मोबाइल पर हुई बहस के बाद गोली मारी

जयपुर, बीएनएम न्यूज। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लगातार नई-नई जानकारी सामने आ रही है। राजस्थान पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी हत्यारे अब भी पकड़ से दूर है। हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है, लेकिन दो दिन बाद भी दोनों हत्यारों नितिन फौजी और रोहित राठौड़ की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

मोबाइल की जांच में मिली अहम जानकारी

इस बीच पुलिस को फौजी और राठौड़ को गोगामेड़ी के घर तक ले जाने वाले कपड़ा व्यापारी नवीन शेखावत के मोबाइल की जांच में एक अहम जानकारी मिली है। हत्या से पहले नवीन ने गोगामेड़ी की गैंगस्टर रोहित गोदारा से अपने मोबाइल से बात करवाई थी। बातचीत में गोगामेड़ी और गोदारा की आपस में बहस हो गई। बातचीत बंद होने के बाद हत्यारों ने फायरिंग कर दी। गोगामेड़ी को गोली फौजी ने मारी थी। गोगामेड़ी के मोबाइल की जांच में भी पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली है। नवीन गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ था।

डीडवाना से अर्जुन राम को हिरासत में लिया

गोगामेड़ी को जब फौजी ने गोली मारी तो नवीन ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस पर उसे भी गोली मार दी गई। गोगामेड़ी के साथ उसकी भी मौत हो गई। इस बीच गोगामेड़ी के हत्यारों को जयपुर से फरार होने में सहयोग करने के शक में पुलिस ने डीडवाना से अर्जुन राम को हिरासत में लिया है। बीकानेर में रोहित गोदारा गैंग के कई बदमाशों से पूछताछ की गई है।

 

पैतृक गांव गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार किया गया

उधर, गोगामेड़ी का गुरुवार को सुखदेव सिंह का हनुमानगढ़ जिले में स्थित उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बुधवार आधी रात बाद एसएमएस अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने गोगामेड़ी के शव का पोस्टमार्टम किया। इसके बाद राजपूत सभा भवन में शव अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। गुरुवार सुबह एंबुलेंस से शव को जयपुर से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पूरे मांर्ग में राजपूत समाज के लोगों ने उन्हे श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि यात्रा रवाना जयपुर से रवाना होकर चौमूं, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, चूरू, तारानगर, साहवा, भादरा होती हुई गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) पहुंची। जहां उनका शव का अंतिम संस्कार किया गया।

 

राजस्थान के कई जिलों में दूसरे दिन भी बंद

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में टोंक, चौमू, राजसमंद, कोटा सहित कई जिलों में गुरुवार को दूसरे दिन भी बाजार बंद रहे। लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रशासनिक अधिकारियों की गोगामेड़ी के स्वजनों और राजपूत समाज के लोगों के साथ बुधवार देर रात हुई बातचीत के बाद श्याम नगर पुलिस थाना अधिकारी मनीष गुप्ता सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

सख्त कार्रवाई की मांग

राजपूत समाज ने दूसरे दिन भी मांग करते हुए कहा कि गोगामेड़ी की हत्या की साजिश में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई, रोहित गोदारा और अन्य जो भी शामिल हो, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एनआईए से जांच की सिफारिश के साथ ही मामले की फास्ट ट्रैक न्यायालय में सुनवाई हो। गोगामेड़ी को सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराने वाले अधिकारियों की भूमिका सामने लाने के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश से जांच कराने और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की भी मांग की गई।

 

 

You may have missed