Rohtak Crime: फाइनेंसर को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोलियां मारी, रुपए के लेन-देन में हत्या; दूर तक फैला खून

नरेन्द्र सहारण, रोहतक। Rohtak Crime: हरियाणा में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। उनके ऊपर पुलिस या किसी का डर नहीं है। पुलिस नाके के करीब रोहतक शहर के पुरानी शुगर मिल इलाके में एक फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक 30 वर्षीय रवि सुनारिया कलां गांव का रहने वाला था। सोमवार शाम तीन बजे हमलावरों ने रवि को 6 गोलियां मारी। उसके सिर पर कई बार ईंट से भी वार किया गया।
150 मीटर तक फैले मिले खून के धब्बे
पुलिस जांच में पता चला है कि इस दौरान रवि जान बचाने के लिए करीब 150 मीटर तक इधर उधर भागा, लेकिन हमलावरों से बच नहीं सका। पुलिस जांच में मामला रंजिश और पैसों के लेन-देन का सामने आया है। मौके पर काफी दूर-दूर तक खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने जब घटनास्थल का निरीक्षण किया तो 150 मीटर दूर तक खून के धब्बे मिले। हमलावर उसके पीछे भागते हुए लगातार फायरिंग करते रहे। जिस जगह शव मिला है, वहां से 6 गोलियों के खोल बरामद हुए हैं। खून से सनी एक ईंट भी मिली है।
एक किमी दूरी पर था पुलिस नाका
आरोपियों ने जिस जगह पर वारदात की वहां से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पुलिस नाका है, जहां हर समय पुलिस की तैनाती रहती है। लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस को वारदात की जानकारी नहीं हो सकी। जबकि यही रास्ता सुनारिया जेल के लिए जाता है।
आखिरी फोन किसने मिलाया होगी जांच
पिता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार रवि दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था। अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर के पास भी लोगों ने करीब 2 बजे गोली चलने की आवाज सुनी। इससे पुलिस का अनुमान है कि कहीं आरोपियों ने रवि को फोन कर इस स्थान पर तो नहीं बुलाया था। सुनारिया कला के फाइनेंस कारोबारी को आरोपियों ने महाराजा अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर के पास रोका। इससे पहले वह कुछ समझता, आरोपियों ने उसके ऊपर फायरिंग की, जो उसके हाथ में लगी। जान बचाने के लिए वह बुलेट छोड़कर गांव की ओर भागा। करीब 200 मीटर दूर ही आरोपियों ने उसे पकड़ लिया। यहां उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद कारोबारी रवि जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हाथों में पिस्टल लिए आरोपियों ने सिर में ताबड़तोड़ 6 गोलियां दाग दीं। इसमें से एक गोली उसके सिर पर मारी, जो माथे को पार कर निकल गई। इससे उसकी मौत हो गई।
पिता का आरोप, इन लोगों से था पैसों का लेनदेन
सुनारिया कला के देवेंद्र ने शिकायत में बताया कि उसका बेटा रवि पैसे के लेन-देन का काम करता है। शाम करीब 5:30 बजे उसे राकेश ने सूचना दी कि उसके बेटे का शव अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर के पीछे खाली प्लॉट में पड़ा है।
वह मौके पर पहुंचा तो रवि के शरीर पर गोलियों के कई निशान थे। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का पैसों को लेकर प्रहलाद राठी निवासी अजीत कॉलोनी से विवाद है। उसने ही अपने भाई कृष्ण राठी और अन्य साथियों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की है। अब पुलिस मामले में जांच कर रही है।
शाम 4:30 बजे निकले लोग तब मिला शव
शिवाजी कॉलोनी थाने के जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार शाम 4:30 बजे जब आसपास रहने वाले लोग टहलने के लिए निकले तो उन्हें अग्रसेन कम्युनिटी सेंटर के पास खाली प्लाट में एक युवक का शव मिला। इसकी पहचान रवि के रूप में हुई तो लोगों ने पुलिस और परिजनों को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों से भी होगी पूछताछ
डीएसपी हेडक्वाटर रवि खुंडिया ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीड़ित परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि आरोपियों के बारे में पता लगाकर गिरफ्तार किया जा सके। साथ ही पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन