संघ प्रमुख मोहन भागवत को आइएस और इस्लामिक कट्टरपंथियों से जान का खतरा, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

भागलपुर, बीएनएम न्यूज। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को कुख्यात आतंकी संगठन आइएस, इस्लामिक कट्टरपंथियों और आतंकी संगठनों से जान का खतरा है। फिलहाल वह दो दिनों के लिए भागलपुर दौरे पर है। इस तरह की सूचना आने के बाद पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है। मुख्यालय की सूचना और सुरक्षा प्रभाग ने भागलपुर डीएम और एसएसपी को सतर्क किया है।
विशेष शाखा, पटना मुख्यालय के डीआइजी से मिले निर्देश के बाद से भागलपुर में जांच आरंभ कर दी गई है। सभी प्रमुख मार्गों, जिले के प्रवेश नाके पर वाहनों की सघन तलाशी ली जाने लगी है। होटलों, धर्मशालाओं के अलावा लाजों और संघ प्रमुख के 21 और 22 को भागलपुर में होने वाले परिभ्रमण कार्यक्रम से जुड़े स्थलों और इर्द गिर्द वाले इलाके में पुलिस सक्रिय हो गई है। स्पेशल ब्रांच की टीम के अलावा क्राइम ब्रांच, इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी भी सक्रिय हो गतिविधियों पर नजर रखने लगे हैं। इलाके की छोटी-बड़ी सूचनाओं का संग्रह कर उसे सक्षम पदाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाने लगा है।

भागलपुर में सुरक्षा के खास इंतजाम

संघ प्रमुख के 21 दिसंबर की शाम भागलपुर आगमन, संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं से भेंट, प्रवास के अलावा 22 दिसंबर को महर्षि में हीं आश्रम में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान सुरक्षा के खास प्रबंध किए गए हैं। डीआइजी विवेकानंद, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी अमित रंजन, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, मुख्यालय डीएसपी, विधि-व्यवस्था डीएसपी ने स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कोतवाली, जोगसर और बरारी थाना क्षेत्र की आवाजाही वाले मार्ग की किलेबंदी की जा रही है। संघ प्रमुख के भागलपुर प्रवास के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था की मानीटरिंग वरीय पुलिस अधिकारी स्वयं करेंगे। पटना विशेष शाखा के अधिकारी भी सुरक्षा संबंधी मंत्रणा करेंगे।