Sanju Samson Century: 8 साल के इंतजार बाद संजू सैमसन ने खेली जबरदस्त पारी, शतक लगाकर आलोचकों को दिया जवाब

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Sanju Samson Century: लंबे समय से टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे संजू सैमसन ने आखिर एक जबरदस्त पारी से चयनकर्ताओं के सामने दावा ठोक दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में संजू ने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमा दिया। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे संजू ने टीम इंडिया को खराब शुरुआत से उबारा और तिलक वर्मा के साथ दमदार शतकीय साझेदारी की। फिर 44वें ओवर में संजू ने अपना पहला शतक पूरा किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उम्मीदों को जिंदा रखा है।

टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकाला

पार्ल के बोलैंड पार्क में 21 दिसंबर को सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन ने लंबा इंतजार खत्म किया। इस मुकाबले से पहले सीरीज 1-1 की बराबरी पर थी और ऐसे में टीम इंडिया को आखिरी मैच में जीत के लिए दमदार प्रदर्शन की जरूरत थी। हालांकि खराब शुरुआत के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए सैमसन ने इस मौके का फायदा उठाया और टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकालते हुए अपना शतक भी जमा दिया।

8 साल बाद उठाया मौके का फायदा

2015 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले सैमसन हमेशा इस कारण निशाने पर रहे कि वो मौकों का फायदा नहीं उठाते। इस कारण ही वो लगातार अपनी जगह पक्की नहीं कर सके। इस बार भी स्थिति ऐसी ही दिख रही थी क्योंकि इस सीरीज के दूसरे मैच में वो सस्ते में निपट गए थे। ऐसे में उनके लिए ये मुकाबला ‘करो या मरो’ की स्थिति वाला था। आखिरकार भारतीय बल्लेबाज ने पहली बार काबिलियत दिखाई और शतक जमा दिया। संजू ने भारतीय पारी के 44वें ओवर में अपना शतक पूरा किया. यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया।

दमदार स्कोर पर पहुंची टीम इंडिया
सैमसन हालांकि आखिरी ओवरों में रन रेट बढ़ाने की कोशिश में आउट हो गए। सैमसन ने 114 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सैमसन के अंतरराष्ट्रीय करियर का ये 40वां मैच था। इससे पहले वो सिर्फ 4 अर्धशतक ही जमा सके थे। इस पारी के दौरान सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ 116 रनों की साझेदारी की, जबकि उससे पहले कप्तान केएल राहुल के साथ भी 52 रन जोड़े थे। इन पारियों और साझेदारियों के दम पर टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 296 रन बनाए.