Sensex Record Level: पहली बार सेंसेक्स 70 हजार अंकों के पार, निफ्टी ने पार किया 21 हजार अंकों का लेवल

मुंबई, बीएनएम न्यूज। शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। सोमवार को सेंसेक्स पहली बार 70 हजार अंकों को पार कर गया है। इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी ने 21 हजार अंकों के लेवल को पार किया था। दिसंबर के महीने में सेंसेक्स में 3000 अंकों से ज्यादा यानी साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है, दूसरी ओर निफ्टी भी 21 हजार अंकों के साथ कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आरबीआई ने एमपीसी में देश की आर्थिक वृद्धि को अनुमानित 7 फीसदी तक बढ़ा दिया है। वहीं दूसरी ओर महंगाई के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। इसके अलावा तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनने से भी देश में स्थिरता का माहौल बना है। शेयर बजार के जानकारों के अनुसार आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी में और तेजी देखने को मिल सकती है।

सेंसेक्स 70 हजार अंकों के पार

सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुले और बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पहली बार हजार अंकों के लेवल को पार कर गया। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 70,048.90 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। वैसे 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 173.93 अंकों की तेजी के साथ 69,964.30 अंकों पर कारोबार रहा है। सेंसेक्स में दिसंबर के महीने में 3 हजार अंकों से ज्यादा का इजाफा हुआ है। वहीं निवेशकों को साढ़े 4 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। माना जा रहा है कि साल खत्म होने से पहले सेंसेक्स 71 हजार अंकों के लेवल को भी पार कर जाएगा।

निफ्टी 21 हजार अंकों के पार

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। करीब 14 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और 20,983.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वैसे कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 21,019.80 अंकों पर भी पहुंचा, जोकि निफ्टी का नया रिकॉर्ड है। शुक्रवार को निफ्टी पहली 21 हजार अंकों को पार कर गया था। वैसे दिसंबर के महीने में निफ्टी में 886.65 अंकों का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दिसंबर के महीने में निवेशकों को निफ्टी से 4.40 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. जानकारों की मानें तो दिसंबर के महीने में निफ्टी 21,100 अंकों के लेवल को भी पार कर सकता है।

You may have missed