फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने सेंसरशिप पर उठाया सवाल, कहा- सेंसर बोर्ड में बैठे हैं डरे-सहमे लोग

कोलकाता, बीएनएम न्यूज। अलग तरह की फिल्मों को बनाने वाले फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने सेंसरशिप पर सवाल उठाया है। 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी नई फिल्म ‘केनेडी’ की स्क्रीनिंग के सिलसिले में आए अनुराग ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘मैं किसी भी तरह की सेंसरशिप पर विश्वास नहीं करता। सेंसर बोर्ड में चार डरे-सहमे लोग बैठे हैं, जिनकी विचित्र स्थिति है। वे हमेशा इस बात को लेकर घबराए रहते हैं कि जिन फिल्मों अथवा दृश्यों को मंजूरी देंगे, उनका क्या प्रभाव पड़ेगा इसलिए फिल्म-दर-फिल्म उनके निर्णय बदलते रहते हैं।’

सेंसर बोर्ड में होता तो हर फिल्म को मंजूरी दे देता

अनुराग ने आगे कहा कि ‘मैंने अपनी फिल्मों के लिए सेंसरशिप के विरुद्ध काफी लड़ाई की है। अगर मेरा तर्क सही है तो मैं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता हूं। मैं दूसरे लोगों के हाथों अपनी फिल्म को बरबाद होते नहीं देख सकता।’ अनुराग ने बेबाकी से कहा कि वे अगर सेंसर बोर्ड में होते तो प्रत्येक फिल्म को मंजूरी दे देते।

कम से कम खर्च में फिल्में बननी चाहिए

अनुराग ने दोहराया कि ‘वे बड़े सितारों के साथ काम करना नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म में बड़े कलाकार होने से उम्मीद काफी बढ़ जाती है, बजट भी बहुत चढ़ जाता है। बजट बढऩे से रचनात्मकता पर असर पड़ता है और फिल्म निदेशक के हाथों से निकलकर फिल्म का निर्माण करने वाले स्टूडियो के नियंत्रण में चली जाती है। मेरा मानना है कि कम से कम खर्च में फिल्में बननी चाहिए।’

फिल्मों में प्रयोग जरूरी

देव डी (Dev D) और ‘गैंग्स आफ वासेपुर’ (Gangs of Wasseypur ) जैसी अलग तरह की फिल्मों का निर्देशन कर चुके अनुराग ने कहा कि ‘फिल्मों में प्रयोग बहुत जरूरी है। हो सकता है कि इसमें हमेशा सफलता न मिले, लेकिन अगर मुझे फिल्म बनाने में मजा नहीं आएगा तो मैं नहीं बनाऊंगा। वही फिल्में कारगर साबित होती हैं, जो लोगों को खुद से जोड़ पाती हैं। फिल्म उद्योग से जुड़े 99 प्रतिशत लोगों के लिए यह एक व्यवसाय है। मात्र एक प्रतिशत के लिए यह खुद को अभिव्यक्त करने का माध्यम है।’ अपनी नई फिल्म केनेडी के बारे में अनुराग ने कहा कि यह एक थ्रिलर है। उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएंगी। फिल्म में सनी लियोनी और राहुल भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं।