Sonipat Crime: नाहरा गांव के खेतों में युवक की गला घोंट कर हत्या, विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगाया

नरेन्द्र सहारण, सोनीपत: Sonipat Crime: गांव नाहरा के खेतों में एक युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई। युवक के गले पर कमीज कसी हुई थी। शव धान के खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजन को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने गांव मंडोरा के पास जाम लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने जल्द आरोपितों का सुराग लगाकर गिरफ्तार करने कर आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण रास्ते से हट गए।

मिट्टी से लिपटा शव अर्धनग्न हालत में मिला

मंडोरा गांव का रहने वाला सोनू (36) शुक्रवार को सुबह चार बजे घूमने के लिए घर से निकला था। बाद में उसका मिट्टी से लिपटा शव अर्धनग्न हालत में गांव नाहरा के धान के खेत में पड़ा मिला। किसान बलजिंदर सुबह अपने खेत में गया तो वहां शव देखा। उसने तुरंत ही इसी सूचना बारोटा चौकी पुलिस को दी। कुछ देर में ही पुलिस व फोरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। सोनू के गले पर कमीज (शर्ट) कसी हुई थी।

दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

सोनू के भाई दीपक ने बताया कि उनके भाई सोनू मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह 9:30 बजे सूचना मिली कि उसका बड़ा भाई सोनू की लाश नाहरा गांव के खेतों मे मिली है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो पुलिस द्वारा शव को खेत से बाहर निकालकर रखा हुआ था। वह दो बच्चों का पिता था। जिसमें एक चार साल व दूसरा दो साल का है।

खुद को बचने के लिए खूब संघर्ष किया

शरीर मिट्टी से लथपथ था। मौके के हालात बता रहे थे कि सोनू ने खुद की जान बचाने के लिए हत्यारे से संघर्ष के किया है। कुछ लोगों के पांव के निशान भी मौके पर मिले हैं। माना जा रहा है कि कमीज से गला घोंट कर उसकी हत्या की गई है। उसके कान से खून भी निकला मिला है।

रास्ते में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे

थाना कुंडली के जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने कहा कि मृतक सोनू के भाई दीपक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। घर से लेकर खेतों तक रास्ते में लगे सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों का पता लगा लिया जाएगा।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed