Sonipat News: नया तूड़ा खाकर नंदीशाला में बीमार हुए गोवंशी, 15 दिन में छह की मौत

नरेन्द्र सहारण, खरखौदा (सोनीपत) : Sonipat News: शहर के रोहतक मार्ग पर स्थित नगरपालिका की नंदीशाला में नया तूड़ा खाकर गोवंश बीमार पड़ रहे हैं। 15 दिन में छह गोवंशियों की मौत हो चुकी है। पशु चिकित्सकों बताया कि नया तूड़ा खाने से गोवंशी बीमार हो रहे हैं। नगर पालिका सचिव संदीप कुमार ने भी गोवंश को नया तूड़ा ही खाने में दिए जाने की बात स्वीकारी गई है, जबकि करीब 20 दिनों से नंदीशाला में हरा चारा नहीं पहुंच रहा था। पेमेंट होने के बाद बुधवार को नंदीशाला में हरा चारा पहुंचाया गया।

नए तूड़े को खिलाने से जानवर पड़े बीमार

नंदीशाला में बीते 20 दिनों से हरा चारा नहीं पहुंच रहा था, ठेकेदार द्वारा पेमेंट नहीं मिलने पर इस पर रोक लगा दी गई थी। किसी दानी सज्जन द्वारा दान किए गए नए तूड़े को ही गोवंशियों को खिलाया जाने लगा जिससे उनका पेट खराब हो गया और काफी नंदी बीमार पड़ गए। बीते 15 दिन में छह गोवंशियों की मौत हो गई। नंदीशाला में गोवंश का इलाज करने के लिए पहुंच रहे डा. सुमित दहिया ने बताया कि नया तूड़ा खाने से पशु बीमार पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी यहां पर मैनेजमेंट को गोवंशियों के लिए मिनरल मिक्सचर देने को कहा गया था, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया और इसी कारण गोवंशियों की तबीयत बिगड़ी। इलाज करने के बाद अब हालत में सुधार हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें:  हरियाणा में नई तूड़ी खाने से पशुओं को हो रही कब्ज, हेल्पलाइन पर रोजाना आ रही 200 शिकायतें

Tag- Haryana News, animals constipation, new Toori, Animal  helpline, Cow Buffalo, Sonipat News, Cow fell ill in Nandishala, new tooda

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed