Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद के फिर बिगड़े बोल, कहा- ‘राम की प्राण प्रतिष्ठा नाटक, साधु-संत आतंकी’
फतेहपुर, BNM News : अपने विवादित बयानों (Controversial statements of Swami Prasad Maurya) के कारण चर्चा में रहने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब करोड़ों भारतीयों के आराध्य प्रभु श्रीराम की अयोध्या में बन रहे मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी को लेकर टिप्पणी की है। यहां आयोजित बौद्ध महोत्सव में उन्होंने कहा कि श्रीराम स्वयं भगवान हैं, उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत क्या है? आप अपने पुरखों की मूर्ति लगाकर प्राण प्रतिष्ठा करें तो ज्यादा लाभ होगा। यह सिर्फ भाजपा का नाटक है। वहीं, हिंदू महासभा व सनातन धर्म सभा ने उनके विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाकर काले झंडे दिखाए।
धर्म विरुद्ध टिप्पणी किए जाने पर कुछ साधु-संतों द्वारा दी गई चेतावनी पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि नाक-कान काटने की बात करने वाले संत नहीं, आतंकवादी हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर हमलावर होते हुए बोले, अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने की तैयारी की गई है। सरकारी विभागों को खत्म करने की साजिश की जा रही है। देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल परीक्षा में सेंध लगाकर 350 लोगों को बिना परीक्षा के आइएएस अधिकारी बना दिया गया। यह प्रतिभाओं के साथ धोखा है। संविधान दिवस, झलकारी बाई जयंती और गुरु नानक के प्रकाशपर्व की बधाई देते हुए तंज कसा कि भाजपा वोट लेने के लिए हिंदू-हिंदू करती है, लेकिन जीतने के बाद पक्षपात पर उतर आती। उन्होंने संविधान खत्म करने की साजिश किए जाने का भी आरोप लगाया।
जेल में हनुमान चालीसा पाठ को स्वामी प्रसाद ने महा पाप बताया
प्रदेश के कारागार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति के जेल में हनुमान चालीसा का पाठ कराए जाने के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा कहने वाले लोग शायद मंत्री पद की शपथ भूल गए हैं। हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष और पंथनिरपेक्ष है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी सभी संविधान के सामने बराबर हैं। इसलिए किसी भी सरकारी संस्थान में किसी धर्म विशेष का कोई भी कार्यक्रम किया जाना यह सांप्रदायिक हिंसा है। संविधान की शपथ लेने वाला मंत्री अगर कहता है तो महा पाप है। ऐसे लोगों से बचना चाहिए।
करणी सेना, हिंदू महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन
अखिल भारत हिंदू महासभा और करणी सेना ने पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध किया। पटेलनगर चौराहे पूर्व मंत्री विरोधी नारेबाजी करते वापस जाने के नारे लगाए। सूचना पर पूर्व मंत्री के समर्थकों के पटेलनगर पहुंचने पर माहौल गरमा गया। पुलिस के साथ एसडीएम के पहुंचने पर करणी सेना कार्यकर्ता चलते बने। हनुमान मंदिर के सामने खड़़े होकर हिंदू महासभा ने काले झंडे लहराए। विरोध प्रदर्शन होने के कारण प्रशासन ने पूर्व मंत्री को पीछे के रास्ते से नहर कालोनी पहुंचाया।