जौनपुर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था देख बिफरीं सपा विधायक रागिनी सोनकर, कहा- विधानसभा में उठाएंगे मुद्दे
जौनपुर, बीएनएम न्यूज: उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई और व्यवस्था को लेकर मछलीशहर की सपा विधायक रागिनी सोनकर ने गंभीर आरोप लगाया है। सोमवार को उन्होंने परिसर में 3 घंटे निरीक्षण के बाद कहा कि यहां पढ़ने वाले छात्र सिर्फ किताबी डॉक्टर बन रहे हैं। कॉलेज में चारो तरफ सिर्फ खामियां ही खामियां है।
यहां चिकित्सक खुद अस्वस्थ हो जाएंगे
छात्रों के हॉस्टल के सामने से नाले का पानी बहता है। यहां 9 साल में मरीजों को एक्स-रे की सुविधा तक नहीं मिली। विधायक सोनकर ने ओपीडी, प्रशासनिक भवन, कक्षाओं व हॉस्टल का बारी-बारी से निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से व्यवस्थाओं का हाल जाना। उन्होंने कहा कि दूसरे को स्वस्थ रहने की सलाह देने वाले चिकित्सक खुद अस्वस्थ हो जाएंगे।
मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई
उन्होंने नाराजगी जताते हुए मामले को विधानसभा में उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। लेक्टर हाल में पार्टीशन डालकर क्लासेज चलाई जा रही हैं। एक क्लास की आवाज दूसरे क्लास में पहुंच रही है। इससे पठन-पाठन में दिक्कत आ रही है, जबकि एमबीबीएस के चौथे बैच के आने का समय भी हो गया है।
छात्र यहां किताबी डॉक्टर बन रहे हैं
एसबीबीएस के छात्रों को सर्जिकल की जानकारी होने का समय है, लेकिन कोई जिम्मेदार चिकित्सक नहीं है जो यहां से छात्रों को जिला चिकित्सालय ले जाए और उन्हें जानकारी हासिल कराए। यहां पर अभी तक आईपीडी संचालित नहीं हो रही है। छात्र छात्राओं का दुखी मन से कहना है कि हम यहां पर किताबी डॉक्टर बन रहे हैं। यहां की पूरी व्यवस्था खस्ताहाल चौपट हो गई है। बिजली-पानी की समस्या दस-दस दिनों तक बनी रहती है।
कल जौनपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया,
सरकार के तमाम दावों के उलट जनपद के मेडिकल कॉलेज में हर विभाग में अव्यवस्थाएं हैं।
ना क्लास रूम हैं ना शिक्षक हैं।
4th Year में विद्यार्थी प्रवेश करने वाले हैं, मगर मेडिकल कॉलेज में किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं हैं।। pic.twitter.com/VtVgb1f51B— Dr Ragini Sonker (@sonker_ragini) July 9, 2024
सरकार पर लगाया आरोप
आरोप लगाया कि सरकार को अधूरे कार्यों के फीता काटने की जल्दी रहती है। मेडिकल कालेज हो चाहे मंदिर जिस वजह से मरीज व आमजन ही नहीं छात्र-छात्राएं भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज में तीन साल से कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन गंदगी का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने मेडिकल कालेज में विभिन्न विभागों व चिकित्सकों के अभाव की चर्चा करते हुए जिले के लोगों के लिए निराशा पूर्ण बताया।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन