मोहम्मद शमी के गांव में बनेगा स्टेडियम और जिम, योगी सरकार ने बेहतर प्रदर्शन पर दिया तोहफा
लखनऊ, BNM News: विश्वकप क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाले अमरोहा के लाल मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government)ने तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार मोहम्मद शमी के गांव (mohammed shamis village) सहसपुर अलीनगर में स्टेडियम बनाने जा रही है। जिसके बाद डीएम राजेश त्यागी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अमरोहा ने अपनी टीम के साथ गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचकर स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी है। एक हेक्टेयर में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।
आईसीसी विश्वकप 2023 में शमी का प्रदर्शन काबिले तारीफ
आपको बता दें कि विश्वकप के छह मैच में अमरोहा के रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 9.13 की औसत तथा 10.91 की स्ट्राइक रेट से 23 विकेट लिए हैं। उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 7/57 हैं। वह टूर्नाटमेंट में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कीवीज के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने डेवोन कॉनवे, रचींद्र, केन विलियमसन, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, टिम साउदी तथा लॉकी फर्ग्यूसन को आउट करते हुए सात विकेट हासिल किए हैं। मोहम्मद शमी के इस बेहतर प्रदर्शन का प्रदेश की योगी सरकार ने सम्मान किया है।
एक हेक्टेयर जमीन में बनेगा स्टेडियम, ओपन जिम भी बनेगा
उप्र सरकार ने शमी को तोहफे के रूप में उनके गांव में स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। जानकारी देते हुए डीएम राजेश त्यागी ने बताया कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के गांव में बनने वाले स्टेडियम के लिए एक हेक्टेयर जमीन को देखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को गांव भेजा गया था। स्टेडियम का नक्शा तैयार हो गया है। गांव में जमीन चिन्हित कर ली गई है। साथ ही स्टेडियम का प्रस्ताव शासन को बनाकर भेजा जाएगा। इसके साथ ही गांव में एक ओपन जिम भी बनवाया जाएगा।