Breaking News: विधानसभा चुनाव जीतकर आए भाजपा के ये 10 सांसदों ने दिया इस्तीफा, बालकनाथ और रेणुका सिंह ने नहीं दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, BNM News: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है। चुनाव में जो सांसद जीतकर आए हैं, वो संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। बुधवार को ऐसे 12 सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि भाजपा ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है। जबकि तेलंगाना में आठ सीटें जीती हैं। भाजपा ने चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में 21 सांसदों को टिकट दिया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सात-सात सांसदों को चुनाव लड़ाया था। वहीं, छत्तीसगढ़ में चार और तेलंगाना में तीन सांसदों को विधानसभा में टिकट दिया था।

इनमें प्रहलाद पटेल,  नरेंद्र सिंह तोमर, गोमती साय, रीति पाठक, अरुण साहू, राज्य वर्धन सिंह राठोड़, दीयाकुमारी, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं। भाजपा ने इन सभी सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाया था, जिन्होंने जीत के बाद लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

इन सांसदों की ओम बिरला से हुई मुलाकात के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे। हालांकि, रेणुका सिंह और बाबा बालकनाथ का इस्तीफा अभी नहीं हुआ है। किरोड़ी लाल मीणा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है।

नड्डा ले रहे हैं बैठक, पर्यवेक्षकों के नाम पर चर्चा

वहीं, भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं की बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में प्रहलाद पटेल,  नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य वर्धन सिंह राठोड़, किरोड़ी लाल मीणा मौजूद हैं। बताया जा रहा है मीडिंग में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए पर्यवेक्षकों के नाम पर चर्चा चल रही है, जो राज्य के विधायकों से मिलकर सीएम के नाम को लेकर रायशुमारी करेंगे।