Sukhdev Singh Gogamedi: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद अजमेर में पुलिस अलर्ट, राजपूत समाज में गुस्सा

अजमेर, बीएनम न्यूज। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की जयपुर में उनके निवास पर गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद अजमेर जिला पुलिस (Ajmer Police) हाई अलर्ट पर है। जिला पुलिस ने अजमेर के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर ए श्रेणी की जांच एवं तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली जा रही है। जगह-जगह होटल व अन्य ठिकानों पर जांच शुरू कर दी गई है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड सहित सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस ने निगरानी बड़ा दी है। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

बता दे कि सुखदेव सिंह की हत्या के बाद प्रदेश भर में राजपूत समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जगह जगह से जयपुर कूच की सूचनाएं सोशल मीडिया पर चल रही है। सुखदेव सिंह की दोपहर उनके निवास पर हत्या कर दी गई थी। इस प्रकरण में सुखदेव सिंह के निजी गार्ड को भी गोली लगी थी। वह घायल हो गया, जबकि हत्या करने के इरादे से आए तीन में से एक साथी की थी भी गोली लगने से मौत हो गई। मामले की गंभीरता को लेकर प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा और गोल्डी बरार ने ली है। हत्या के बाद रोहित गोदारा के फेसबुक पेज से एक पोस्ट की गई है, जिसमें हत्या करने का कारण बताया गया है। रोहित गोदारा कपूरी सर नाम के फेसबुक पेज में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पर लॉरेंस के दुश्मनों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया गया है।

रोहित गोदारा कपूरी सर के फेसबुक पोस्ट पर क्या लिखा है…?

उन्होंने लिखा कि ‘राम-राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार… भाइयों आज यह जो सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या हुई है, इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है। भाइयों मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। उनको पूर्ण रूप से मजबूत करने का काम करता था। और रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें, जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी!’

कौन है रोहित गोदारा?

रोहित गोदारा बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के कपूरीसर का रहने वाला है। 19 साल की उम्र में इसने अपराध की दुनिया में कदम रखा था। सबसे पहले रोहित गोदारा पर नोखा के एक व्यक्ति को धमकाने का मामला दर्ज हुआ था। रोहित गोदारा राजू ठेहठ हत्याकांड में भी शामिल था, उस वक्त भी राजू ठेहठ की हत्या की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली थी।