Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में बवाल, 6 को बंद का ऐलान
जयपुर, बीएनएम न्यूज। जयपुर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद राजस्थान में उबाल है। हत्या के विरोध में सर्व समाज की ओर से छह दिसंबर को बंद का ऐलान किया गया है। वहीं जयपुर, सीकर, चूरू सहित कई जिलों में गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। जयपुर में अस्पताल के बाहर सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। हत्या के विरोध में सड़क पर आगजनी करते हुए लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। जयपुर में राजपूत समाज के कई नेता धरना दे रहे हैं। इसमें करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी शामिल हुए। धरनास्थल पर मौजूद लोगों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मकराना ने कहा कि जब तक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों का एनकाउंटर नहीं होता, तब तक हम राजस्थान में नए सीएम को शपथ नहीं लेने देंगे।
घर में घुस कर मारी गोली
ज्ञात हो कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को उनके घर में घुसकर दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान बदमाशों ने करीब 15 राउंड फायरिंग की। इस घटना में गोगोमेड़ी के गनमैन अजीत सिंह भी घायल हुए। वहीं नवीन कुमार नामक एक अन्य आदमी की भी मौत हुई. बताया जाता है कि बदमाशों को नवीन ही सुखदेव के घर तक लेकर पहुंचे थे। राजस्थान की डीजीपी उमेश मिश्र का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि गोगामेड़ी के घर आकर आरोपियों ने बातचीत की। इसी दौरान आरोपियों ने गोलीबारी कर दी। इसमें गोगामेड़ी और उनके अंगरक्षक और बदमाशों के साथ एक आरोपी को भी गोली लगी। घटना में गोगामेड़ी और बदमाशों के साथ आए एक आरोपी की मौत हो गई। घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग ने ली है। हम हत्यारों की धरपकड़ में जगह जगह दबिश दे रहे हैं। पड़ोसी राज्यों से भी मदद ली जा रही है। हमारी टीम जांच में लगी है। सभी को जल्द पकड़ा जाएगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि धैर्य बनाए रखें।
मुख्य सचिव ने वरीय अधिकारियों के साथ की बैठक
करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या किए जाने के बाद राजस्थान के कई जिलों का माहौल खराब हो गया है। जगह-जगह लोग सड़कों पर उतरकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान की मुख्य सचिव उषा शर्मा ने एक अहम बैठक बुलाई है। बैठक में डीजीपी उमेश मिश्रा, डीजी लॉ एंड आर्डर राजीव शर्मा, एडीजी इंटलीजेंस सेंगाथिर, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ, गृह सचिव आनंद कुमार सहित वरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस हत्याकांड को लेकर जोधपुर बंद का आह्वान किया गया है। सभी व्यापारिक संगठनों से बंद में सहयोग करने की अपील की गई है। मारवाड़ राजपूत समाज के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने यह जानकारी दी।
नेताओं की प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। मैं ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शांति एवं परिजनों को इस आघात को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि
भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या के समाचार से स्तब्ध हूँ। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सम्मानीय सामाजिक जनों को यह विश्वास दिलवाता हूं कि भाजपा सरकार के शपथ लेते ही राजस्थान को अपराधमुक्त करना हमारी सबसे प्रथम प्राथमिकताओं में है। आप सभी से अपील है कि इस कठिन घड़ी में शांति और धैर्य बनाए रखें। अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा। मैं लगातार पुलिस से संपर्क में हूं। ईश्वर से गोगामेड़ी जी की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों और उनके समर्थकों- शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है।
उन्होंने आगे लिखा है कि 5 साल की कलंकित सरकार के राज में अपराधियों के पोषण का नतीजा है कि जिसने भोजन दिया उस ही की धोखे और छल से हत्या कर दी। कोई बख्शा नहीं जाएगा, ना ये पापी हत्यारे और ना इनके रखवाले। पुलिस से लगातार बात हो रही है, जाल फैला दिया गया है। इनको खींच कर इनके बिल से निकालेंगे, इनकी सजा राजस्थान के अपराधियों के लिए एक मिसाल बनेगी। आप सब हिम्मत रखे, विश्वास रखे, धरना शांति पूर्ण रखें, हत्यारे चाहेंगे पुलिस उलझ जाए, ऐसा ना होने दें, यह बचने नहीं चाहिए। इस लड़ाई में हमारा साथ दें। इस बुराई का अंत इससे भी बुरा होगा, ये जो जिम्मा आपने हमें दिया है, विश्वास रखे अपनी आखिरी साँस तक पूरी जिम्मेदारी से निभाया जाएगा।
जनता पार्टी दृढ़ संकल्पित है। हमारी सरकार बनने के पहले ही दिन से अपराधियों और अपराध पर नकेल कसने के लिए हर संभव कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और प्रदेश को अपराधमुक्त बनाया जाएगा।
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या की घटना बेहद दुखद है। पुलिस प्रशासन दोषियों को अविलम्ब गिरफ्तार करें। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों व समर्थकों को दुःख की इस कठिन घड़ी में धैर्य व संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।
गुजरात से भाजपा विधायक रीवाबा जडेजा ने कहा कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की हत्या का दु:खद समाचार प्राप्त होने पर अत्यंत व्यथित हूं। गोगामेड़ी जी की पुण्यात्मा को ईश्वर अपने श्री धाम में स्थान और परिजनों एवं शुभचिंतकों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करे यहीं प्रार्थना।