SBI से कर्ज लेने वालों को अब देना होगा ज्यादा ब्याज, लागू हुआ ये नियम

मुंबई, एजेंसी। SBI Loan : सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक एसबीआइ से कर्ज लेने वालों को अब ज्यादा ब्याज देना होगा। इसका कारण यह है कि बैंक ने कर्ज से जुड़ी ब्याज दरों में पांच से 10 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की है। अब बैंक का मार्जिनल कास्ट आफ लैंडिंग रेट (MCLR) आठ से 8.85 प्रतिशत तक हो गया है।

नए ग्राहकों को महंगी दर पर कर्ज मिलेगा

नई दरें 15 दिसंबर से लागू हो गई हैं। अब बैंक की एक वर्ष की अवधि वाला एमसीएलआर 8.55 प्रतिशत से बढ़कर 8.65 प्रतिशत हो गया है। इसी प्रकार, दो वर्ष वाला एमसीएलआर 8.65 प्रतिशत से बढ़कर 8.75 प्रतिशत और तीन वर्ष वाला 8.75 प्रतिशत से बढ़कर 8.85 प्रतिशत हो गया है। एमसीएलआर में इस वृद्धि का मतलब यह है कि कर्ज लेने वाले मौजूदा ग्राहकों को अब ज्यादा मासिक किस्त देनी होगी। वहीं, नए ग्राहकों को महंगी दर पर कर्ज मिलेगा। एसबीआइ के इस फैसले के बाद दूसरे बैंक भी ब्याज बढ़ा सकते हैं।

1 जनवरी से होम लोन के लिए देना होगा ज्‍यादा ब्‍याज

इसके अलावा, बीपीएलआर में भी 15 बेसिक प्‍वाइंट का इजाफा क‍िया गया है और इसे बढ़ाकर 15% कर दिया गया है। यह बदलाव भी 15 दिसंबर 2023 से लागू हो गया है। एसबीआई ने हाल में होम लोन की ब्याज दर में 65 बेसिक प्‍वाइंट तक की कमी के साथ स्‍पेशल फेस्‍ट‍िव सीजन ऑफर पेश किया है। यह ऑफर 31 दिसंबर, 2023 तक वैलिड है। बैंक की तरफ से होमलोन 8.4% की दर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा, ग्राहक एसबीआई टॉप-अप हाउस लोन पर भी 8.9% की रियायती दर का फायदा उठा सकते हैं। यानी 1 जनवरी से आपको होम लोन के लिए ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा।

You may have missed