Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने संगम तट पर कैबिनेट के साथ लगाई पवित्र डुबकी, प्रवासी पक्षियों को खिलाया दाना

 महाकुंभनगर, बीएनएम न्यूजःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एक विशेष नाव पर सवार हुए।

बैठक में कई अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथ-साथ वाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा…”। योगी कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज कई अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है, जिसमें प्रयागराज विंध्य क्षेत्र और वाराणसी विध्य क्षेत्र का गठन, गंगा एक्सप्रेस का विस्तार, मध्य प्रदेश की सीमा रीवा तक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस का भी विस्तार रीवा तक किया जाएगा।

योगी कैबिनेट में आज प्रयागराज और वाराणसी समेत कुल सात जिलों को मिलाते हुए धार्मिक जोन बनाने संबंधी प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई है। इसमें चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही जिले भी होंगे। सोनभद्र भी शामिल है।

अक्षयवट और हनुमान मंदिर नहीं जाएंगे योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को होने जा रही कैबिनेट बैठक के लिए करीब चार घंटे मेला क्षेत्र में रहेंगे, लेकिन अक्षयवट और हनुमान मंदिर के दर्शन-पूजन के लिए नहीं जाएंगे। इसके पीछे वीआईपी मूवमेंट से श्रद्धालुओं को होने वाली दिक्कत को माना जा रहा है।

‘कुंभ में राजनीति नहीं होनी चाहिए…’

महाकुंभ में कैबिनेट मीटिंग को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज किया है। उन्होंने कहा, “कुंभ में राजनीति नहीं होनी चाहिए। कुंभ में राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए। कैबिनेट ही राजनीतिक है। कुंभ में कैबिनेट रखकर बीजेपी सियासी मैसेज देना चाहती है। हमारे समाजवादी पार्टी के लोगों में बहुत आस्था है। हमारी पार्टी के लोग डुबकी लगाकर आ गए होंगे लेकिन तस्वीर नहीं डाली होगी।

यह भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में छाईं मोनालिसा ने लगाई सीएम योगी से गुहार, कहा- लोग कर रहे परेशान, परिवार पर हुआ हमला

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed