Mahakumbh 2025: योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला, काशी-प्रयाग-जौनपुर समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी, जानें- आपको क्या होगा फायदा

प्रयागराज, बीएनएम न्यूजः महाकुंभ में बुधवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें  वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिली है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मुरादाबाद में 10 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है। प्रयागराज हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल, संगम के पास अरैल में भी एक सामानंतर पुल को मंजूरी दी गई है।

योगी कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज कई अन्य अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है,  जिसमें प्रयागराज विंध्य क्षेत्र और वाराणसी विध्य क्षेत्र का गठन, गंगा एक्सप्रेस का विस्तार, मध्य प्रदेश की सीमा रीवा तक, बुंदेलखंड एक्सप्रेस का भी विस्तार रीवा तक किया जाएगा।

धार्मिक सर्किट क्या है-

 दरअसल नीति आयोग ने वाराणसी और प्रयागराज को जोड़कर एक नया पर्यटन सर्किट बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव में प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही को शामिल किया गया है। ये सभी जिले धार्मिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण हैं। इन सभी को मिलाकर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित किए जाने का प्रस्ताव है। इस योजना से सीधे तौर पर 2.38 करोड़ से अधिक लोगों पर प्रभाव पड़ सकता है। योगी सरकार इस प्रस्ताव पर चर्चा कर प्रस्ताव पास कर दिया है। यह धार्मिक सर्किट 22 हजार किमी. क्षेत्र में फैला है।

धार्मिक सर्किट के फायदे क्या हैं?

  • पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई योजनाएं आएंगी.
  • सभी जिलों में विकास कार्य ज्यादा होंगे.
  • धार्मिक स्थलों को संवारने पर ज्यादा जोर रहेगा.
  • सुरक्षा और संसाधन बढ़ाए जाएंगे.
  • परिवहन के साधन बेहतर होंगे.
  • सरकारी सुविधाओं में इजाफा होगा.
  • सरकारी खजाने में भी बढ़ोत्तरी होगी.

आम लोगों को क्या फायदा?

  • पर्यटन बढ़ने से रोजगार बढ़ेंगे.
  • स्थानीय कारोबार में इजाफा होगा.
  • धार्मिक स्थलों की आय बढ़ेगी.
  • रोजगार के लिए पलायन नहीं होगा.
  • सरकार की ओर से कई सहूलियतें दी जाएंगी.
  • इंफास्ट्रक्चर सुधरेगा.

अयोध्या बड़ा उदाहरण

 बीते एक साल में राम मंदिर की स्थापना के साथ ही देश भर से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. यहां भक्तों की संख्या करोड़ों में पहुंच चुकी है। भक्तों की संख्या बढ़ने से न केवल अयोध्या में रोजगार बढ़े हैं बल्कि स्थानीय कारोबार में भी इजाफा हुआ है। राम मंदिर की वजह से जिले के साथ ही प्रदेश की सरकार को बड़ा फायदा मिला है।

सरकार की मंशा है कि अयोध्या आने वाले भक्त वाराणसी, मथुरा के साथ ही प्रयागराज और अन्य ऐसे जिले जहां कम पर्यटन हैं वहां भी घूमने जाएं ताकि वहां का पर्यटन रफ्तार पकड़ सके। इससे स्थानीय लोगों को बड़े स्तर पर फायदा मिलेगा। प्रदेश की इकोनॉमी में भी बूस्ट आ सकता है। अगर इस प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दी तो बड़ी आबादी को इसका फायदा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें-पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और डॉ. कुमार विश्वास ने संगम में लगाई डुबकी, गौतम अदानी ने की श्रद्धालुओं की सेवा

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में छाईं मोनालिसा ने लगाई सीएम योगी से गुहार, कहा- लोग कर रहे परेशान, परिवार पर हुआ हमला

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed