UP News : सनकी बेटे ने मां-बाप और भाई पर कुल्हाड़ी से किया वार, फिर कुएं में कूदकर दी जान
झांसी, बीएनएम न्यूजः झांसी के रक्सा के राजापुर गांव में सोमवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। सनकी बेटे ने सुबह सोते समय अपने मां-बाप और भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसके बाद आरोपी खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर गांव में घूमता रहा। जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने कुएं में कूदकर जान दे दी।
पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। जबकि सभी घायलों को मरणासन्न हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस घटना की वजह की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, राजापुर गांव निवासी दिनेश समेले (52) पत्नी प्रवेश (48) समेत दो पुत्र राहुल, सुमित और पुत्री सोनिया के साथ गांव में रहकर खेती करते हैं। बेटी सोनिया के मुताबिक, पिता दिनेश, मां प्रवेश और सुमित एक कमरे में सोए हुए थे। सुबह करीब छह बजे भाई राहुल उसके साथ हैंडपंप से पानी भरने गया था।
पिता पर कुल्हाड़ी से किया कई वार
रात में पिता ने राहुल को फटकार लगाई थी। इस बात से राहुल गुस्से में था। हैंडपंप से लौटने के बाद उसने कमरे में रखी कुल्हाड़ी उठाई और सो रहे पिता दिनेश के ऊपर दनादन कई वार कर डाले। दिनेश खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-चिल्लाहट सुनकर मां प्रवेश की नींद टूट गई।
खून से सनी कुल्हाड़ी ले गांव में घूमा
घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन