Jaunpur News: जौनपुर में बच्चे के नाम आया प्रधानमंत्री द्वारा पत्र, पीएम का स्केच बनाकर किया था आकर्षित

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 16 मई को पीएम नरेंद्र मोदी नगर के तिलकधारी महाविद्यालय में प्रचार के लिए आए थे। उसी जनसभा में जमैथा गांव निवासी शिक्षक सुधाकर शुक्ला के पुत्र कृष्णा शुक्ला पीएम का स्केच बना कर आगे खड़ा था। मोदी की नजर बच्चे पर गई और उन्होंने बच्चे की तारीफ करते हुए सुरक्षा कर्मियों से पेंटिंग मंगवाई और कहा ‘तुम अच्छी पेंटिंग बनाते हो, आगे चलकर अच्छे कलाकार बनोगे।’ उन्होंने कहा था कि तुम्हें पत्र भेजूंगा। ढाई महीने बाद डाक से पत्र मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

पीएम मोदी द्वारा भेजा गया पत्र।

पढ़े पत्र में पीएम मोदी में क्या लिखा

आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने पत्र में बच्चे के उज्जवल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना करते हुए लिखा है कि, “अनंत संभावनाओं के इस काल में हमारे युवाओं की विलक्षण प्रतिभा से सफलता की नई गाथाएं लिखी जा रही हैं। मुझे विश्वास है कि आप अपनी कला को इसी प्रकार निखारते हुए देश और समाज की बेहतरी में अपना अमूल्य योगदान देंगे।”

चित्रकला के साथ-साथ क्रिकेट में भी रुचि

बच्चे द्वारा बनाई गई पीएम मोदी की तस्वीर।

कृष्ण शुक्ल के माता-पिता दोनों ही पेशे से शिक्षक हैं। कृष्णा शुक्ला इस समय मुंबई के कैंब्रिज स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। बच्चे की रुचि चित्रकला के साथ-साथ क्रिकेट में भी है। बच्चे के पिता प्रोफेसर सुधाकर जी ने कहा कि बच्चे की इस उपलब्धि पर उन्हें अपार खुशी है। बच्चे का भविष्य बहुत ही उज्जवल है और वे आशा करते हैं कि बच्चा आगे चलकर देश और जनपद का नाम रोशन करेगा। बच्चे की इस उपलब्धि पर तमाम शुभचिंतकों और पत्रकार साथियों ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed