उत्तरकाशी में पहाड़ के ऊपर से हो रही ड्रिलिंग, 41 मजदूरों को बचाने के लिए 8वें दिन शुरू हुआ मिशन

उत्तरकाशी, BNM News: Uttarkashi Tunnel Collapse Update: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए आठवें दिन सुरंग के ऊपर एक महा मिशन शुरू हुआ है। 4.5 किलोमीटर लंबी सिल्क्यारा से डांडागांव सुरंग में बचावकर्मी संकटग्रस्त लोगों को अधिक टिकाऊ भोजन की आपूर्ति लगातार कर रहे हैं। शनिवार शाम से मल्टी डाइमेंशनल अप्रोच के जरिए यहां बड़ी संख्या में वर्कफोर्स को तैनात किया गया है। सीमा सड़क संगठन (BRO) की ओर से सैंकड़ों की संख्या में मजदूर पहाड़ पर भेजे जा रहे हैं।

होगी वर्टिकल ड्रिलिंग

बड़ी-बड़ी मशीन पहले से ही पहाड़ को काट कर रास्ता तैयार कर रही हैं जहां से वर्टिकल ड्रिलिंग करके सुरंग में उतरने की कोशिश की जाएगी। सुरंग के मुहाने पर सेफ्टी ब्लॉक लगाकर काम कर रहे मजदूरों के लिए इमरजेंसी एस्केप रूट भी बनाया जा रहा है। बीती रात बड़ी संख्या में सीमा सड़क संगठन और दूसरी एजेंसियों की ओर से लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाया जा रहा है।

अब तक के क्या हैं ताजा अपडेट?

केंद्र सरकार ने शनिवार को सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए अलग-अलग विकल्पों पर चर्चा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की है, जिसमें विभिन्न एजेंसियों को काम सौंपे गए हैं। बैठक में तकनीकी सलाह के आधार पर पांच बचाव विकल्पों पर विचार किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि NHIDCL, ONGC, SJVNL, THDC, RVNL को एक-एक विकल्प सौंपा गया है। बीआरओ और भारतीय सेना की निर्माण शाखा भी बचाव अभियान में सहायता कर रही है।

टूट रहा है मजदूरों का हौसला

उत्तरकाशी के टनल में फंसे 40 मज़दूरों को निकालने के काम में हो रही लगातार हो रही देरी से घर के लोग काफी मायूस हैं और मजदूरों का हौसला भी टूटने लगा है। मजदूरों को निकलने के काम में रुकावट आई है और फिलहाल काम रुका हुआ है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पहाड़ को ऊपर से छेदने का काम शुरू हो चुका है।

You may have missed