Weather Alert : उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी, दोपहर में पारा 47 के पार

लखनऊ,बीएनएम न्यूजः गर्मी से झुलसा देने वाले हालात पूरे उत्तर प्रदेश में हैं। सोमवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में चढ़ा हुआ पारा प्रचंड गर्मी का अहसास करा रहा था। झांसी 47.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सर्वाधिक गर्म रहा। जबकि आगरा में पारा 46.8 और कानपुर में 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक मंगलवार से मौसम में मामूली बदलाव होने की उम्मीद है।
गर्म हवाएं चलने का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 25 से 35 किमी की रफ्तार से गर्म हवा चलने के आसार हैं। कहीं लू तो कहीं तीव्र लू का असर दिख सकता है। पश्चिमी यूपी ज्यादा प्रभावित रहेगा। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में गर्म रात भी हो सकती है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
यह भी पढ़ेंः बंगाल तट से आज टकराएगा चक्रवाती तूफान, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट