Weather in UP: जानलेवा हुआ यूपी का मौसम, ठंड और कोहरे के बीच बारिश, ओले…11की मौत

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः पूरे प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश की भी एंट्री हो गई है। सोमवार को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा में बूंदाबांदी के साथ कहीं- कहीं ओले भी पड़े।

6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं, ठंड से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महोबा, एक-एक चित्रकूट और बांदा के हैं। कानपुर देहात में दो और कानपुर शहर में तीन लोगों की मौत हुई है। बरेली में भी एक सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई।

घने कोहरे के चलते लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, अमेठी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बलिया, बहराइच, चुर्क, सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं। मंगलवार से पश्चिम-उत्तर यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान गिरेगा। ठिठुरन भरी ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही रहेगा।

लखनऊ में शीतलहर की स्थिति

लखनऊ में एक हफ्ते बाद कोहरा छंट गया, लेकिन गलन बरकरार है। शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का मानना है कि आज दिन में कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे। हल्की धूप भी निकलेगी।

मौसम खराब होने का असर बुधवार को भी विमान सेवाओं पर रहा। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि जेद्दा से रात 12.05 बजे लखनऊ आने वाला सउदिया एयरलाइंस का विमान (SV 892) करीब 1 घंटा देरी से लखनऊ पहुंचा।

वहीं मुंबई से रात 1.10 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6e 5264) 1 घंटे 10 मिनट देरी से पहुंच सका। जबकि दम्माम से सुबह 5.55 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6e 98) करीब 2 घंटा देरी से लखनऊ पहुंचा

यह भी पढ़ेंः Delhi Election 2025 Date: दिल्ली चुनाव की तारीखों का आज एलान, चुनाव आयोग दो बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दिल्ली में कोहरे-बारिश ने बढ़ाई ठंड

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बारिश से ठंड बढ़ गई। अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले 1.7 डिग्री गिरकर 16.9 डिग्री सेल्सियस हो गया, जिसके चलते अधिक ठिठुरन महसूस हुई। न्यूनतम तापमान भी 0.2 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

460 से अधिक उड़ानें प्रभावित

कोहरे के चलते पालम व सफदरजंग में दृश्यता 300 मीटर रही, जिससे विमानों के संचालन पर असर पड़ा। 400 से अधिक उड़ानों में देरी हुई। वहीं, कोलकाता में दृश्यता 50 मीटर तक घटने से 60 उड़ानों में देरी हुई। कोहरे के कारण मंगलवार को भी उड़ानें प्रभावित होने की आशंका है।

एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर फिर बढ़ गया है। दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया, जो बहुत खराब श्रेणी में है। गाजियाबाद में एक्यूआई 257, नोएडा में 236 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 194 दर्ज किया गया।

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed