Weather in UP: जानलेवा हुआ यूपी का मौसम, ठंड और कोहरे के बीच बारिश, ओले…11की मौत

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः पूरे प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच बारिश की भी एंट्री हो गई है। सोमवार को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा में बूंदाबांदी के साथ कहीं- कहीं ओले भी पड़े।
6.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ फतेहपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं, ठंड से प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महोबा, एक-एक चित्रकूट और बांदा के हैं। कानपुर देहात में दो और कानपुर शहर में तीन लोगों की मौत हुई है। बरेली में भी एक सड़क किनारे सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई।
घने कोहरे के चलते लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, अमेठी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बलिया, बहराइच, चुर्क, सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं। मंगलवार से पश्चिम-उत्तर यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद तापमान गिरेगा। ठिठुरन भरी ठंड और मध्यम से घने कोहरे का दौर अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही रहेगा।
लखनऊ में शीतलहर की स्थिति
लखनऊ में एक हफ्ते बाद कोहरा छंट गया, लेकिन गलन बरकरार है। शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग का मानना है कि आज दिन में कहीं कहीं बादल छाए रहेंगे। हल्की धूप भी निकलेगी।
मौसम खराब होने का असर बुधवार को भी विमान सेवाओं पर रहा। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि जेद्दा से रात 12.05 बजे लखनऊ आने वाला सउदिया एयरलाइंस का विमान (SV 892) करीब 1 घंटा देरी से लखनऊ पहुंचा।
वहीं मुंबई से रात 1.10 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6e 5264) 1 घंटे 10 मिनट देरी से पहुंच सका। जबकि दम्माम से सुबह 5.55 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान (6e 98) करीब 2 घंटा देरी से लखनऊ पहुंचा
460 से अधिक उड़ानें प्रभावित
एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन