Jaunpur News: जाैनपुर में तड़तड़ाई गोलियां, बुलेट प्रुफ जैकेट ने बचाई थानाध्यक्ष की जान, फायरिंग में 25 हजार का इनामी घायल

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जाैनपुर में पुलिस और स्वाट टीम संग हुई संयुक्त मुठभेड़ में सोमवार को 25 हजार के अंतरजनपदीय गो तस्कर को गिरफ़्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि पुलिस टीम के साथ स्वाट टीम ने अंतर्जनपदीय शातिर गौ-तस्कर एवं हिस्ट्रीशीटर ताजिम उर्फ तहजीम उर्फ तंजीम निवासी ग्राम रानीमऊ थाना खेतासराय को ऑपरेशन टू-व्हीलर के दौरान सोंगर बार्डर पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने चेकिंग करते समय रोकने पर पुलिस पर फायर किया गया। जवाबी कार्रवाई में पीछा करते हुए अमरेथुआ मोड़ से आगे पुलिस ने फायरिंग की, जिससे वह घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है।

बदमाश द्वारा चलाई गई गोली थानाध्यक्ष रामाश्रय राय खेतासराय के पहने हुए बुलेट प्रुफ जैकेट मे लगी, जिससे वह बाल-बाल बचे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के बाएं पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी।

बदमाश ताजीम के कब्जे से एक तमंचा, एक मिस कारतूस, दो खोखा-कारतूस .315 बोर तथा बिना नंबर की एक बाइक बरामद हुई। घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed