Web Series: दिल्ली हाईकोर्ट से कंधार हाईजैक सीरीज बैन करने की मांग, I&B मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को भेजा नोटिस
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार को एक जनहित याचिका के जरिए ओटीटी सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ को बैन करने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने फिल्म मेकर पर आरोप लगाया गया। याचिका में कहा गया है कि वेब सीरीज में अपहरणकर्ताओं की वास्तविक पहचान के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने किया गया है।
स्पष्टीकरण मांगा गया
उधर, सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है। वेब सीरीज में विमान के अपहर्ताओं का मानवीय रूप दिखाने को लेकर बड़े पैमाने पर दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्हीं आपत्तियों के बाद मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि उनसे सीरीज के कथित विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा है और मंगलवार यानी 3 सितंबर को मौजूद होने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि इंडिया कंटेंट हेड सीरीज के विवादित पहलुओं पर जवाब दें। 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर IC 814 सीरीज रिलीज हुई है जो कि कंधार विमान हाईजैक पर बेस्ड है।
हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत
यह याचिका हिंदू सेना के अध्यक्ष सुरजीत सिंह यादव ने दायर की है। उन्होंने कहा कि कि सीरीज में आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाए गए हैं, जिनमें भगवान शिव के अन्य नाम ‘भोला’ और ‘शंकर’ शामिल हैं। जबकि उनके असली नाम कुछ और थे। याचिका में कहा गया है कि इससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं। इसमें में केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) का प्रमाण पत्र रद्द करने और सीरीज के पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश देने की मांग की गई है।
सीरीज पर आरोप
याचिका के मुताबिक वेब सीरीज ‘IC 814: द कंधार हाईजैक’ में अपहर्ताओं की वास्तविक पहचान के बारे में महत्वपूर्ण तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करने से न केवल ऐतिहासिक घटनाओं का गलत चित्रण हुआ है, बल्कि गलत सूचना भी फैली है।
इस किताब से ली गई सीरीज की कहानी
इस सीरीज की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट श्रींजॉय चौधरी और देवी शरण की किताब ‘फ्लाइट इनटू फियर- द कैप्टंस स्टोरी’ से ली गई है। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी यह सीरीज 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। वेब सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं। 6 एपिसोड की इस सीरीज में पंकज कपूर, नसीरुद्दीन शाह, विजय वर्मा, दीया मिर्जा, पत्रलेखा,अरविंद स्वामी और कुमुद मिश्रा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
क्या है पूरा मामला?
इस विमान को हाईजैक करने वाले आंतकियों के नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर थे, लेकिन वेबसीरीज में उनके नाम बदल दिए गए हैं। इनमें से दो आतंकियों के नाम भोला और शंकर रखे गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर इसे बॉयकॉट करने की मांग उठ रही है।
The hijackers of IC-814 were dreaded terrorists, who acquired aliases to hide their Muslim identities. Filmmaker Anubhav Sinha, legitimised their criminal intent, by furthering their non-Muslim names.
Result?
Decades later, people will think Hindus hijacked IC-814.
Left’s…
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 1, 2024
गलत काम छिपाने का वामपंथी एजेंडा
पिछले दिनों भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसके कंटेंट पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को आड़े हाथों लिया था। उन्होंने कहा था कि अनुभव सिन्हा ने गलत काम को छिपाने के लिए वामपंथियों के एजेंडे का सहारा लिया। IC 814 के हाईजैकर्स खूंखार आतंकी थे। उन्होंने अपनी मुस्लिम पहचान छिपाने के लिए काल्पनिक नाम अपनाए थे।
वेब सीरीज की कहानी क्या है?
इस सीरीज की कहानी 24 दिसंबर 1999 की सत्य घटना पर आधारित है। जब पांच आतंकियों ने विमान IC 814 को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरते वक्त अपहरण कर लिया था। जिसमें 176 यात्री सफर कर रहे थे। आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार में ले जाते हैं। यात्रियों को सात दिन तक बंधक बना कर रखा गया था। इस दौरान प्लेन के अंदर यात्रियों का क्या हाल होता है। उनके परिवार वालों पर क्या बीतती है। सरकार के सामने इन यात्रियों को छुड़ाने के लिए क्या शर्त रखी जाती है। यह सब इस सीरीज में दिखाया गया है।
ओटीटी पर डेब्यू
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाईजैक’ के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन