West Asia Unrest: ईरान ने इजरायल पर 180 बैलिस्टिक मिसाइलों से किया हमला, जंग में अमेरिका की भी एंट्री

बेरूत, रायटर : West Asia Unrest: लेबनान में हिजबुल्ला के खिलाफ मंगलवार को जमीनी सैन्य कार्रवाई शुरू करने वाले इजरायल पर ईरान ने मिसाइलों की बौछार कर दी। ईरान ने कहा है कि यह हमला हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत का बदला है और उनका देश किसी भी जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार है। उधर, इजरायली सेना ने दावा किया है कि ईरान की ओर से लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। हालांकि ये सभी नाकाम कर दी गईं। साथ ही उसने कहा कि इसका समय पर करारा जवाब दिया जाएगा। उधर, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘ईरान ने आज रात एक बड़ी गलती की और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

ईरानी हमले के साथ ही पश्चिम एशिया में युद्ध का संकट गहरा गया है क्योंकि अमेरिका इजरायल की मदद के लिए मैदान में कूद गया है। इससे पहले हिजबुल्ला के खिलाफ जमीनी कार्रवाई के लिए इजरायली सेना मंगलवार को टैंकों के साथ दक्षिणी लेबनान में घुस गई, हालांकि आतंकी संगठन हिजबुल्ला ने इससे इन्कार किया।

ईरान के हमले के दौरान नागरिकों को बम शेल्टर में जाने को कहा गया।

ईरान के हमले के दौरान नागरिकों को बम शेल्टर में जाने को कहा गया।

 

इजरायल ने अपने नागरिकों को किया सचेत

अमेरिका ने कुछ घंटे पहले ही ईरानी हमले को लेकर इजरायल को सचेत पर दिया था। उसने कहा था कि ईरान कुछ घंटों के भीतर ही बैलिस्टिक मिसाइलें से हमले कर सकता है जोकि 12 मिनट से भी कम समय में ही लक्ष्य को भेद सकती हैं। ईरानी मिसाइलों के हमले की वजह से पूरे इजरायल में सायरन की आवाज गूंजती रही। हमले के बाद इजरायल ने अपने लोगों से कहा कि जब तक कहा ना जाए, सुरक्षित ठिकानों पर रहें। मंगलवार को ही इजरायल के जाफा में आतंकी हमले में आठ लोग मारे गए जबकि कई अन्य जख्मी हो गए। इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकी मार गिराए गए।

ईरान ने रात 10 बजे इजराइल के कई शहरों पर हमले किए।

ईरान ने रात 10 बजे इजराइल के कई शहरों पर हमले किए।

बचाव और जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार

इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने बताया कि इजरायली सेना ईरानी हमले का बचाव और जवाबी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश

 

इस बीच, बाइडन प्रशासन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को मार गिराने का आदेश दिया। ईरान द्वारा मिसाइलें दागना शुरू करने के तुरंत बाद व्हाइट हाउस ने बयान जारी किया। अमेरिका ने कहा कि पश्चिम एशिया में 40 हजार अमेरिकी सैनिक पहले से ही तैनात है। इजरायल की मदद को कुछ हजार अतिरिक्त सैनिक भेजे रहे हैं। साथ ही चेतावनी दी कि इजरायल के विरुद्ध सीधा हमले के लिए ईरान को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। बता दें कि 13 अप्रैल को इजरायल पर तेहरान के आखिरी हमले के दौरान अमेरिका ने ईरानी मिसाइलों को मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने फिर से युद्धविराम का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें: इजरायल की एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला प्रमुख सैयद हसन नसरुल्ला ढेर, दो महीने में खत्म किया हिजबुल्ला का पूरा नेतृत्व

दक्षिण लेबनान में दाखिल हो गए इजरायल के सैनिक व टैंक

इससे पूर्व इजरायल डिफेंस फोर्स ने मंगलवार को दावा किया कि उसके सैनिक व टैंक दक्षिण लेबनान में दाखिल हो गए हैं। हिजबुल्ला के ठिकाने समाप्त करने के लिए सीमा पर सीमित जमीनी आपरेशन शुरू किया गया है। दूसरी तरफ हिजबुल्ला के प्रवक्ता मुहम्मद अफीफ ने कहा कि इजरायल का लेबनान में घुसने का दावा झूठा है। अगर वे सीमा पार करते हैं तो हमारे लड़ाके सीधी जंग के लिए तैयार हैं। इस दौरान इजरायल ने रातभर दक्षिण लेबनान में लक्ष्यों पर हवाई हमले भी किए। सीरिया के दमिश्क में इजरायली हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। उधर हिजबुल्ला ने कहा कि उसने तेल अवीव के पास दो इजरायली खुफिया एजेंसियों के मुख्यालयों को निशाना बनाते हुए मध्यम दूरी की मिसाइल दागीं।

हमले के बीच तेल की कीमतों में इजाफा

ईरान के इजरायल पर हमले के बाद तेल की कीमतों में लगभग 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। तेल के एक बैरल की कीमत लगभग 75 डॉलर तक पहुंच गई है। यह 3 डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी है। इस हमले से पहले आज तेल की कीमतों में गिरावट देखी गई थी।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed