Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती क्यों जाना चाहती है विदेश यात्रा? सीबीआई कर रही कारणों की जांच, एजेंसी ने हाई कोर्ट में दिया जवाब

मुंबई, एजेंसी:  बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के खिलाफ अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था, जिसको अभिनेत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए चुनौती दी थी। अब इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वह अभी भी इस बात की पुष्टि कर रहा है कि क्या रिया चक्रवर्ती किसी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं और इसलिए उन्हें इसके कार्यक्रम के लिए विदेश यात्रा की जरूरत है।

दुबई की यात्रा के लिए मांगी थी अनुमति

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रेमिका चक्रवर्ती ने भी एक आवेदन दायर कर लुकआउट सर्कुलर को अस्थायी रूप से निलंबित करने की मांग की थी, जिसमें कहा गया था कि उन्हें पेशेवर प्रतिबद्धताओं के लिए 27 दिसंबर से दो जनवरी तक दुबई की यात्रा करने की आवश्यकता है। उन्होंने दावा किया कि वह एक पेट फूड भोजन निर्माता की ब्रांड एंबेसडर थीं और इसलिए उन्हें कंपनी के कार्यक्रम के लिए यात्रा करनी पड़ेगी।

ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं रिया

सीबीआई के वकील श्रीराम शिरसाट ने न्यायमूर्ति एएस गडकरी और न्यायमूर्ति एससी चांडक की खंडपीठ को सूचित किया कि एजेंसी अभी भी कंपनी के साथ अभिनेत्री के संबंधों के दावों की पुष्टि कर रही है। श्रीराम शिरसाट ने कहा कि सीबीआई को मिली जानकारी के अनुसार, रिया अब पेट फूड कंपनी की ब्रांड एंबेसडर नहीं हैं और उनकी जगह किसी और को नियुक्त किया गया है।

सुनवाई में नहीं होगी जल्दबाजी 

एजेंसी का कहना है कि अब अभिनेत्री कियारा आडवाणी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं। शिरसाट ने इसे सत्यापित करने के लिए कुछ और समय मांगा। वहीं, रिया के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत से मामले की सुनवाई शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को तय करने का आग्रह किया। हालांकि, पीठ ने कहा कि वह इस मामले में जल्दबाजी नहीं करेगी और अगर सीबीआई सत्यापन के लिए समय चाहती है तो उसे एजेंसी को समय देना होगा। अदालत ने कहा कि रिया 26 दिसंबर को अवकाश पीठ का रुख कर सकती हैं।