टीम इंडिया का वर्ल्ड चैंपियन बनना तय! पिछले तीन विश्व कप फाइनल के नतीजे दे रहे गवाही
नई दिल्ली, एजेंसी: IND vs AUS World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के फाइनल (World Cup 2023 Final)मुकाबले को ऐतिहासिक बनाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)की क्रिकेट टीमें जोरशोर से तैयारी कर रही हैं। फाइनल मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के पुराने आंकड़ों और उनके वर्तमान फॉर्म को देखते हुए हार-जीत को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि भारतीय टीम ने पूरे विश्व कप में घरेलू कंडीशन्स में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे क्रिकेट एक्सपर्ट भारतीय टीम का पलड़ा भारी मान रहे हैं।
इन सबके अलावा एक और बात भारतीय क्रिकेट टीम के जीतने की संभावना प्रबल करती है, और वो है पिछले तीन वर्ल्ड कप में खिताब जीतने वाली टीमों के आंकडे़। पिछले तीन वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीमों में जो एक बात कॉमन है, वो ये कि इन तीनों टीमों ने अपने घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप जीता है। दरअसल, साल 2011 से 2019 के बीच हुए तीन वर्ल्ड कप में घरेलू टीमें ही चैंपियन बनी हैं।
भारत ने 2011 में तोड़ा था ये मिथक
साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ। ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसमें भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस जीत के बाद भारत ने वर्ल्ड कप को लेकर चले आ रहे एक मिथक पर विराम लगा दिया। भारत ऐसा पहला देश था जिसने अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इससे पहले हुए सभी 9 वर्ल्ड कप में कभी किसी मेजबान देश ने खिताब नहीं जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने घर पर जीता था खिताब
अपनी मेजबानी में इंग्लैंड ने पहली बार जीता मुकाबला
इसका फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया और अपनी मेजबानी में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता। साल 2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया था। इसका फाइनल मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्डस क्रिकेट ग्राऊंड पर खेला गया। फाइनल के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हरा कर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। पिछले तीन वर्ल्ड कप के विजेताओं पर नजर डालने पर, 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में भारत के जीत की स्थिति प्रबल हो जाती है।
फाइनल मैच में बेहद शानदार तैयारियां
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच इस बार बेहद शानदार होने जा रहा है। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 नवंबर रविवार को खेले वाले इस मैच की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। World Cup 2023 Final closing ceremony में होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। जानिए वर्ल्ड कप को खास बनाने के लिए क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मैच से पहले एयरशो
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल मैच से ठीक पहले भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान अहमदाबाद के आसमान में करतब दिखाएंगे। यह एयर शो भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम द्वारा किया जाएगा। पहली बार एक साथ नौ हॉक्स अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरेंगे और वर्टिकल एरोबिक शो प्रदर्शित करेंगे।
विजेता कप्तानों को किया जाएगा सम्मानित
विश्वकप फाइनल में आईसीसी द्वारा 1975 से लेकर 2019 तक के सभी विजेता कप्तानों को बुलाया गया है। इन सभी को पहली बार एक ब्लेजर दिया जाएगा। इसमें भारत के कपिल देव और महेन्द्र सिंह धोनी भी नजर आ सकते हैं।
500 डांसर के साथ म्यूजिक शो
विश्व कप के फाइनल समारोह में इनिंग्स ब्रेक के दौरान लोकप्रिय गायक प्रीतम अपने 500 गायकों और नर्तकों की टीम के साथ थीम पार्टी पर प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे. उनके अलावा जोनिता गांधी, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी की भी परफॉरमेंस होंगी।
लेजर शो
मैच में दूसरी पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान एक लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। इससे दर्शकों का शानदार मनोरंजन होने वाला है।