UP News: कानपुर में कैप्टन शहीद पति की अर्थी पर चिट्ठी रखकर बोलीं जज पत्नी- इसे पढ़ जरूर लेना
कानपुर, बीएनएम न्यूजः कोस्टगार्ड पायलट सुधीर कुमार यादव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर मंगलवार को श्यामनगर स्थित घर पहुंचा तो लोगों के आंसू बह निकले। जज पत्नी आवृत्ति नैथानी ने एक पत्र पार्थिव शरीर के पास रखते हुए श्रद्धाजंलि दी। कहा कि प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना। कोई फॉल्ट हो गया हो तो माफ कर देना। वी प्राउड ऑफ यू सुधीर। पति-पत्नी के बीच इस अनूठे विश्वास, प्रेम और समर्पण को देख सभी स्तब्ध हो गए।
10 माह पहले हुई थी शादी
सुधीर और आवृत्ति नैथानी की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी। वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं। इस समय वह पटना में न्यायिक जज के रूप में तैनात हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वह शनिवार को ही उनसे पोरबंदर में मिली थीं और वहीं से पटना चली गईं थीं। उसके अगले ही दिन यानी रविवार को उन्हें सूचना मिली कि उनके पति उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए हैं।
हाय हमार बाबू चला गा
हाय हमार बाबू चला गा… हमार हीरा चला गा…, बोल बेटे की फोटो को चूम सुधीर की मां राजमणि बिलख पड़ीं। बोलीं कि हमसे फूल चढ़वा रहा है तुम्हें हमारे चढ़ाना चाहिए था। मेरे बेटन की जोड़ी फूट गई…। फिर सुधीर के ताबूत के पास बैठकर बेटे से अगले जन्म में घर वापस आने की बात कहने लगीं।