Ambala News: अंबाला के गांव नन्यौला के देवी मंदिर परिसर का छज्जा गिरा, नीचे दबने से दो युवतियों की मौत

नरेन्द्र सहारण, अंबाला। Ambala News: जिले के गांव नन्यौला में मंदिर परिसर का छज्जा गिरने से दो युवतियों की मौत हो गई। हादसा प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल के पैतृक गांव नन्यौला में हुआ, जहां के देवी मंदिर परिसर का छज्जा गिर गया। लेंटर के नीचे दबने से दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक है। बताया गया है कि 2 महीने पहले ही मंदिर का छज्जा बनाया गया था।

मृतक युवती पंजाब के तासलपुर गांव की रहने वाली

 

सूचना मिलने के बाद नन्यौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। शवों को सिटी नागरिक अस्पताल ने शव गृह में रखवाया गया है। मृतक युवती पंजाब के तासलपुर गांव की रहने वाली है। तारानगर इंचार्ज ऋषिपाल ने बताया कि सोमवार दोपहर 12:30 बजे पंजाब के तसलपुर गांव जुल्का की रहने वाली तीन युवतियां मनीषा, परविंदर और सिमरन जिनकी उम्र लगभग 19 से 20 साल की थी, कम्युनिटी सेंटर नन्योला में आई थी।

बस के इंतजार में माता के मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी थी युवतियां

वह ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स की कक्षा लेकर निकली थी और बस का इंतजार करने के लिए माता के मंदिर के छज्जे के नीचे खड़ी थी। इसी दौरान छज्जा गिरने से वह दब गई। मनीषा और परविंदर की मौत हो गई व सिमरन गंभीर रूप से घायल हो गई। सिमरन को शहर नागरिक अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे अंबाला सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। सभी लड़कियों की उम्र 18 से 20 के आसपास है।

सिमरन की हालत खतरे से बाहर

चौडमस्तपुर CHC के डॉक्टर ने बताया है कि सिमरन की हालत खतरे से बाहर है। सिमरन सदमे में थी। उसके मुंह समेत शरीर पर कई जगह चोट लगी है। मुंह से खून बह रहा था। CHC में सिमरन को प्राथमिक उपचार दिया गया। उसके बाद अंबाला सिटी रेफर किया गया है, ताकि सिर समेत अन्य जांच हो सके।

Tag- Ambala News The balcony of the Devi temple complex of Nanyaula village fell two girls died after being buried under it

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed