रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज, ये है नया अपडेट

नई दिल्ली। अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फैंस में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। माना जा रहा है कि ‘एनिमल’ शाह रुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ की तरह रिकार्ड तोड़ सकती है। इस बीच ‘एनिमल’ के मार्निंग शो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

इतने बजे से होगी ‘एनिमल’ के शो की शुरुआत

‘एनिमल’ की रिलीज पर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने ‘एनिमल’ के मॉर्निंग शो को लेकर ताजा जानकारी साझा की है। सुमित ने बताया कि एनिमल के मॉर्निंग शो की शुरुआत सुबह 6-7 बजे से होगी। ज्ञात हो कि उत्तर भारत यानी खासतौर पर दिल्ली-एनसीआर में सुबह 6-7 बजे सर्दी का माहौल रहता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या इतनी सुबह फैंस सिनेमाघरों में ‘एनिमल’ देखने पहुंचेगे। मालूम हो कि अर्ली मॉर्निंग मूवी शो की शुरुआत शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ से हुई है। इसके बाद ‘आदिपुरुष, जवान और टाइगर 3’ ने इसे अपनाया। अब इस मामले में एनिमल का नाम भी जोड़ा जा सकता है।

एक दिसंबर को रिलीज होगी ‘एनिमल’

जिस तरह से ‘एनिमल’ के ट्रेलर ने हर किसी को प्रभावित किया है, उसके बाद से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार होना बनता है। ‘एनिमल’ शुक्रवार एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में मौजूद हैं।