Ayodhya Pran Pratishtha anniversary: रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ:रामलला की विशेष पूजा शुरू, पंचामृत अभिषेक हुआ

अयोध्या, बीएनएम न्यूजः अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। रामलाल की विशेष पूजा शुरू हो गई। पुजारियों ने रामलला का पंचामृत अभिषेक किया। उनका दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अभिषेक किया गया, फिर गंगाजल से नहलाया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने कहा- राम मंदिर विकसित भारत की संकल्प सिद्धि में मदद करेगा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी रामलला की महाआरती करेंगे।

राम मंदिर को विदेशी फूलों से सजाया गया है। दिल्ली, हिमाचल समेत 10 राज्यों से लोग रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं। मंदिर ट्रस्ट ने अंगद टीला पर जर्मन हैंगर टेंट लगवाए हैं। यहां पर 5 हजार श्रद्धालु रामकथा सुनेंगे। इनमें 110 VIP गेस्ट होंगे।

मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, आज 2 लाख भक्त रामलला का दर्शन करेंगे। प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। आम दर्शन सुबह 6.30 बजे से रात 9.30 बजे तक जारी रहेंगे।

तीनों दिन अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसादम का वितरण भी किया जाएगा। इसी कड़ी में श्रीराम राग सेवा और बधाई गान के भी कार्यक्रम होंगे।

प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह के मौके पर तीनों दिन रामलला के सभी आरती पास और विशिष्ट दर्शन पास निरस्त रहेंगे। आरती के समय भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में दर्शन अवधि में करीब डेढ़ घंटे की वृद्धि हो जाएगी।

राम मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज रहा

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह प्रतिष्ठा द्वादशी पर दूरदर्शन सीधा प्रसारण कर रहा। नहीं बंद हुए पट दर्शन जारी। राम मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज रहा ।

किष्किंधा से रथ अयोध्या पहुंचा, राममंदिर के सामने हुआ पूजन

अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के वार्षिक उत्सव 11 जनवरी से एक दिन पूर्व सनातन धर्म की रक्षा और प्रचार के लिए हनुमत जन्मभूमि किष्किंधा से रथ के साथ स्वामी गोविंदानंद सरस्वती अयोध्या पहुंचे। उनके निर्देशन में रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास शास्त्री ने राम जन्मभूमि के सामने रथ के साथ गदा का पूजन किया।

बताया गया कि यह रथ और गदा कुंभ मेले में दो माह प्रयागराज में रहेगा। स्वामी गोविंदानंद सरस्वती ने बताया कि हनुमान जी की कृपा से रामजन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन का सौभाग्य सभी को मिल रहा है। धर्म के प्रचार के लिए हनुमान जी का रथ अयोध्या से निकल रहा है।

मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि सनातन विरोधी और धर्म विरोधियों के खिलाफ उनका यह गदा देश में भ्रमण करेगा। रथ का पूजन प्राण प्रतिष्ठा के समय पहले किया जा चुका है। अब गदा का पूजन किया जा रहा है। रथ का उद्देश्य हिंदू राष्ट्र की स्थापना है।

राम मंदिर के अनुष्ठान व कार्यक्रमों का होगा सीधा प्रसारण

प्रतिष्ठा द्वादशी के समस्त कार्यक्रम सीधे प्रसारित किए जाएंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने प्रसार भारती के चेयरमैन को कार्यक्रम रूपरेखा के साथ पत्र भेजकर आयोजन का सीधा प्रसारण करने व अन्य चैनलों को भी प्रदान करने का आग्रह किया है। इसके अलावा तीर्थ क्षेत्र की अपनी आईटी टीम भी तीर्थ क्षेत्र के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर सीधे प्रसारण का ट्रायल कर चुकी है ।

मुख्यमंत्री अपराह्न एक बजे तक राम मंदिर के अनुष्ठान में शामिल होंगे

रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी के उत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री सरयू तट के हेलीपैड पर 10.45 बजे उतरेंगे। पुनः रामकथा से सटे अतिथि गृह में विश्राम कर 11.05 बजे हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से उनका काफिला निकलकर 11.10 बजे श्रीरामजन्मभूमि में जाएगा।

यहां मुख्यमंत्री अपराह्न एक बजे तक राम मंदिर के अनुष्ठान में शामिल होंगे। पुनः 1.30 बजे संतों के साथ प्रसाद ग्रहण करेंगे और फिर वहां से निकल कर 1.45 बजे अंगद टीला के प्रांगण में आयोजित संत सम्मेलन में भाग लेंगे। इस मौके पर उनका सम्बोधन भी होगा।

2.45 बजे अंगद टीला से निकल कर वह हेलीपैड होते हुए वापस लखनऊ जाएंगे। मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नय्यर व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से जौनपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री, कोहरे से विजिबिलिटी 50 मीटर

यह भी पढ़ें- 19वीं किस्त चाहिए तो किसानों को करवाने होंगे ये 3 काम, जानें- कब जारी होगी पीएम किसान की किस्त

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने की प्रियंका गांधी की तारीफ, बोलीं- राहुल से काफी अलग हैं उनकी बहन

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed