IND vs SA: श्रेयस-सुदर्शन की फिफ्टी, भारत ने जीत के साथ किया सीरीज का आगाज
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। SA vs IND: टी20 के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम वनडे सीरीज में भिड़ने को तैयार हैं।इस सीरीज का पहला मैच रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में होना है।इस मैच को पिंक वनडे नाम दिया गया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम पिंक ड्रेस पहनकर उतरेगी। इसका मकसद ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है। वनडे की इस सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम के हाथों में हैं।
भारत ने इस सीरीज में अपने कई अहम खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों से सजी टीम चुनी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं हैं। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में भारत की तरफ से साई सुदर्शन इस मैच में डेब्यू कर रहे हैं। मैच से पहले उन्हें कैप दी गई। वहीं रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है। वहीं इस मैच में संजू सैमसन को भी मौका मिला है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच
वनडे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक कुल 91 मैच हुए हैं, जिसमें 38 में भारत को जीत मिली है तो वहीं, 50 मैच दक्षिण अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है। 3 मैच बेनतीजा रहा है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम पहली बार वनडे खेलने मैदान पर उतरेगी। वहीं, दूसरी ओर अफ्रीका के मैदान पर दोनों टीमों के बीच कुल 37 मैच हुए हैं, जिसमें भारत को केवल 10 मैचों में जीत मिली है. 25 मैच साउथ अफ्रीका की टीम जीतने में सफल रही है. दो मैच बेनतीजा रहा है।
इस मैच की लाइव अपडेट्स
-साईं सुदर्शन ने 43 गेंद में 9 चौकों की बदौलत 55 रन की जीत की पारी खेली। दूसरे छोर पर श्रेयस अय्यर ने भी 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से शिकस्त दी है।
-साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। 41 गेंद पर 8 चौके जमाते हुए इस बल्लेबाज ने अर्धशतक पूरा किया।
-जीत से 6 रन पहले श्रेयस अय्यर 52 रन बनाकर आउट हुए
– टीम इंडिया ने आठ ओवर में 44 रन बनाए। श्रेयर अय्यर साईं सुदर्शन के साथ सधी हुई शुरुआत कर रहे हैं।
-टीम इंडिया को पहला झटका लगा है। ऋतुराज गायकवाड़ सस्ते में पवेलियन लौट चुके हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने पांच रन बनाया। अब साईं सुदर्शन पर सभी की नजरें हैं. भारत का स्कोर 27/1 है।
-ऋतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन ने टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दी है। भारत ने 3 ओवर्स में 17 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम विकेट की तलाश में है।
– ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डेब्यूटेंट साईं सुदर्शन को ओपनिंग करने का मौका मिला है।
– भारत के सामने 117 रनों का छोटा सा लक्ष्य रखा गया है|
– साउथ अफ्रीका की पारी सिर्फ 116 रनों पर ढेर हो गई है। साउथ अफ्रीका ने 28 ओवर की तीसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने आखिरी विकेट लिया। अर्शदीप सिंह ने 5, आवेश खान ने 4 विकेट और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिए।
-साउथ अफ्रीका ने 27 ओवर में नौंवा विकेट खोकर 116 रन बनाए।
-26 वें ओवर की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका का नौंवा विकेट गिरा, अर्शदीप को मिला पांचवां विकेट मिला। अर्शदीप ने 10 ओवर में 37 देकर 5 विकेट लिए।
-साउथ अफ्रीका का 21 वां ओवर मैडन रहा। आवेश खान ने 7 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसमें 3 मैडन रहे।
– साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8वां विकेट खोकर 87 रन बनाए।
-साउथ अफ्रीका का 19 वां ओवर मैडन रहा। आवेश खान ने 6 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसमें दो मैडन रहे।
– साउथ अफ्रीका ने 18 ओवर में 8वां विकेट खोकर 76 रन बनाए।
– साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को श्रतुराज गायकवाड़ ने कैच लेकर आउट हुए। आवेश खान को चौथी सफलता मिली।
– दक्षिण अफ्रीका ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 73 रन बनाएं।
– दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका लगा। डेविड मिलर आउट हो गए हैं। उन्हें आवेश खान ने अपना शिकार बनाया। सातवां विकेट आउट
-आवेश ने 11वें ओवर दूसरी गेंद पर व्यान मुल्डर को एलबीडब्ल्यू कर दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने छठा विकेट खो दिया।
-आवेश खान ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी. उन्होंने एडेन मार्करम को आउट कर दिया।
-अर्शदीप सिंह ने एक और विकेट ले लिया है। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने हेनरिक क्लासेन को बोल्ड कर दिया।
-भारत को तीसरी सफलता मिल गई है। अर्शदीप सिंह ने सलामी बल्लेबाज टोनी को आउठ कर दिया। उनका कैच विकेटकीपर और कप्तान केएल राहुल ने पकड़ा।
– साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लग गया है। रासी वान डर डुसैं आउट हो गए हैं। दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। वह खाता तक नहीं खोल पाए।
– साउथ अफ्रीका को पहला झटका लग गया है। अर्शदीप ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर रीजा हैंड्रिक्स को बोल्ड कर दिया है।
– साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। रीजा हैंड्रिक्स और टोनी डी जॉर्जी पारी की शुरुआत करने आए हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर मुकेश कुमार फेंक रहे हैं।
ये हैं भारत की प्लेइंग XI
रुतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।
ये है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टॉनी डे जॉर्जी, रासी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी।