ChatGPT: संस्थापक सैम आल्टमैन को OpenAI ने सीईओ पद से हटाया, प्रेसिडेंट ब्रॉकमैन ने भी दिया इस्तीफा, जानें वजह
वाशिंगटन, एजेंसी: चैटजीपीटी की निर्माता ओपनएआई (OpenAI)से एक बड़ी खबर सामने आई है। विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer)सैम आल्टमैन (Sam Altman) को पद से हटा दिया है। ओपनएआई के प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी कंपनी के इस फैसले के विरोध में पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने एक ब्लॉग में खुलासा किया कि ओपनएआई के बोर्ड को अब आल्टमैन पर भरोसा नहीं रह गया था। बोर्ड को उनके नेतृत्व क्षमता पर भरोसा नहीं था। इसकी मुख्य वजह बोर्ड सदस्यों और सैम के बीच बातचीत की कमी बताई जा रही है।
पिछले साल सुर्खियों में आए थे Sam Altman
बता दें कि 38 साल के सैम ऑल्टमैन पिछले साल सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने चैटजीपीटी को दुनिया के सामने पेश किया। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence)चैटबॉट के जरिए कई काम किए जा सकते हैं। चैटजीपीटी के जरिए मुश्किल सवालों का आसान जवाब जाना जा सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट चैटजीपीटी को OpenAI नाम की कंपनी ने बनाया है। सैम ऑल्टमैन के अलावा इस कंपनी के पांच और को-फाउंडर्स हैं।
आल्टमैन ने किया X पर पोस्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की मुख्य तकनीक अधिकारी मीरा मुराती अब अंतरिम सीईओ के रूप में कार्यभाल संभालेंगी। पद से हटाए जाने के बाद आल्टमैन ने ट्वीट कर कहा, मैंने ओपनएआई (OpenAI)में जितना समय बिताया, मुझे वह बहुत पसंद आया। मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके आया है। इस्तीफा देना परिवर्तनकारी निर्णय था। अब क्या करूंगा, क्या होगा बाद में बताऊंगा।
ब्रॉकमैन ने साथियों को किया मेल
वहीं, ब्रॉकमैन ने प्रेसिडेंट(Greg Brockman Resigns) के पद से इस्तीफा देते हुए कंपनी के अपने सभी साथियों को एक मेल किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैं एक सुरक्षित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) बनाना चाहता था, जो समाज का कल्याण कर सके।
साल 2015 में रखी गई OpenAI की नींव
चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई की नींव 2015 में रखी गई थी। इसके को-फाउंडर्स में सैम ऑल्टमैन के अलावा स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क शामिल हैं. उन्होंने कंपनी को शुरुआती दिनों में खूब फंडिंग दी। अब वह बोर्ड का हिस्सा नहीं हैं।