Cyclone Michaung: चक्रवात मिचौंग ने मचाई तबाही, आंध्र प्रदेश से आज टकराएगा, इन राज्यों में रेड अलर्ट, स्कूल कालेज से लेकर प्लाइट तक बंद

नई दिल्ली, BNM News: Cyclone Michaung Update News:बंगाल की खाड़ी से 2 दिसंबर को उठा साइक्लोन मिचौंग आज दोपहर यानी 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के बापटला के पास नेल्लोर-मछलीपट्‌टनम के बीच टकराएगा। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस दौरान 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे (KMPH) की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ आज भारतीय समयानुसार ढाई बजे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर चेन्नई से करीब सौ किलोमीटर उत्तर पूर्व और नेल्लोर से 120 किलोमीटर दक्षिण पूव में केंद्रित था। यह धीरे-धीरे तेज होगा और उत्तर की ओर बढ़ेगा और गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पांच दिसंबर की दोपहर बापटला के करीब नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा।

मिचौंग ने तमिलनाडु में मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत

साइक्लोन मिचौंग ने आंध्र प्रदेश की तरफ बढ़ने से पहले तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई। रविवार 3 दिसंबर सुबह से चेन्नई में करीब 400-500 मिलीमीटर बारिश हुई। तमिलनाडु के वाटर सप्लाई मिनिस्टर के मुताबिक, चेन्नई में 70-80 साल में पहली बार ऐसी बारिश हुई। अब तक 8 लोगों की मौत हुई है। तूफान के कारण तमिलनाडु में 204 ट्रेनें और 70 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में NDRF की 21 टीमें तैनात हैं। इसके अलावा कोस्ट गार्ड, आर्मी और नेवी के जहाज और एयरक्राफ्ट को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

चक्रवात के चेतावनी के बीच अलर्ट पर NDRF

आंध्र प्रदेश के सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी भी तूफान को लेकर लगातार बैठक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, बापटला कलेक्टरेट ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए हर जरूरी उपाय किए हैं। चक्रवात के चलते अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। साथ ही 24 घंटे हालात के कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम के साथ मेडिकल कैंप भी बनाए गए हैं। वहीं, एनडीआरएफ ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी के लिए 18 टीमें तैनात की हैं। 10 अतिरिक्त टीमों को भी तैयार रखा गया है।

इन राज्यों में रहेगा तूफान का असर

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश में बुधवार तक आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तूफान के कारण 5 दिसंबर को स्कूल-कॉलेज बंद हैं। तिरूपति एयरपोर्ट के डायरेक्टर केएम बसवराजू ने बताया कि खराब मौसम के कारण सोमवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। इनमें 14 शेड्यूल्ड निर्धारित और एक नॉन-शेड्यूल्ड ​​​​​​फ्लाइट शामिल थीं।

ओडिशा के इन जिलों में अलर्ट जारी
ओडिशा के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 6 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजाम जिलों में 4 और 5 दिसंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 2.75 से 4.55 इंच बारिश हो सकती है।

पुडुचेरी-तेलंगाना में समुद्र इलाकों में धारा 144
तूफान को देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने भी अलर्ट जारी किया है। पुडुचेरी के समुद्री इलाकों के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है। 3 दिसंबर की शाम 7 बजे से 5 दिसंबर की शाम 6 बजे तक लोगों को तटीय इलाकों में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है। तेलंगाना प्रशासन ने भी तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।

झारखंड-छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश
कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। विदर्भ, तेलंगाना, कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।

यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, नोएडा और मुरादाबाद समेत कई जिलों में मंगलवार को बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी यूपी के साथ साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई। बारिश के साथ- साथ इन शहरों में तेज हवाएं भी चलने के आसार है। इसके साथ ही शाम 4:55 बजे से 7:55 बजे तक कानपुर नगर, अयोध्या, बस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर और बहराइच में बादल गरजने, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का भी अलर्ट जारी हुआ है।

शाह ने तमिलनाडु और पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी से बात की। चक्रवात ‘मिचौंग’ के कारण चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “लोगों की जान बचाने के लिए उन्हें मोदी सरकार की ओर से सभी जरूरी सहायता का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ की पर्याप्त तैनाती पहले ही की जा चुकी है। आगे की सहायता के लिए अतिरिक्त टीमें तैयार हैं।”

You may have missed