दिल्ली के 20 अस्पतालों और IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जानें कहां से आए थे ईमेल

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः: दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के 10 दिन बाद रविवार को राजधानी के 20 से ज्यादा अस्पतालों और दिल्ली एयरपोर्ट को धमकी वाला ईमेल मिला। धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने लिखा कि मैंने आपकी इमारत के अंदर विस्फोटक उपकरण रखे हैं। वे अगले कुछ घंटों में विस्फोट करेंगे। आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं।

यह मेल कोर्ट नामक समूह द्वारा भेजा गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्तों को अस्पतालों की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। धमकी भरा ईमेल बीबल डाट काम से भेजा गया है। ईमेल सेवा देने वाली कंपनी यूरोप के देश लातविया की है, जो अपने ग्राहकों की जानकारी साझा नहीं करने का दावा करती है।

दिल्ली के 20 से ज्यादा अस्पतालों को रविवार दिन में लगभग तीन बजे ईमेल द्वारा बम की धमकी दी गई। अस्पतालों में रविवार होने के कारण देरी से मेल देखने पर जानकारी मिली। दिल्ली अग्निशमन दल को दिन में 3:17 बजे बुराड़ी अस्पताल में बम के संबंध में पहली काल आई। इसके बाद अग्निशमन दल को दूसरी काल 4:26 पर संजय गांधी अस्पताल से आई।

एक ही ईमेल में सीसी कर 20 अस्पतालों के अलावा उत्तर-रेलवे को भी ईमेल भेजा गया था। अंग्रेजी में लिखी धमकी में आरोपी ने लिखा था कि उसने इमारत में बम रख दिया है। कुछ ही घंटों में बम फट जाएगा। यह कोई धमकी नहीं है, कुछ ही घंटों में धमाके के साथ बेगुनाहों का खून पड़ा होगा। अब सब कुछ आपके हाथ में है।

बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वाड मौके पर पहुंचा

सूचना मिलते ही तुरंत स्थानीय पुलिस, अग्निशमन दलकर्मी और बम निरोधक दस्ता और डाग स्क्वाड मौके पर पहुंचा। अस्पताल में भर्ती मरीजों व तीमारदारों में किसी तरह की अफरा-तफरी या घबराहट होने की संभावना को देखते हुए जांच सदस्यों ने बम की धमकी की बात बताए बिना ही रुटीन जांच बताते हुए अस्पतालों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान अस्पतालों में लोगों के अंदर आने और बाहर जाने पर रोक लगा दी गई। घंटों की मशक्कत के बाद भी जब जांच दलों को अस्पतालों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो जांच दल व अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

150 स्कूलों को दी गई थी बम से उड़ाने की धमकी

एक मई को एनसीआर के डेढ़ सौ से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। पुलिस ने बाद में इसे फर्जी बताया था। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद लोगों में डर पैदा हो गया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली और गृह मंत्रालय ने मामले की जांच करने के आदेश जारी किए थे। साइबर एक्सपर्ट ने ऐसे मेल रूस के सर्वर से भेजे जाने की बात कही थी।

इन प्रमुख अस्पतालों को आया मेल

ओखला ईएसआइ अस्पताल, राव तुला राम अस्पताल, बसईदारापुर ईएसआइ अस्पताल, दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, जीटीबी, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी, संजय गांधी मैमोरियल अस्पताल, हिंदूराव, बुराड़ी अस्पताल, अरुणा आसफ अली अस्पताल, डीडीयू अस्पताल, महर्षि वाल्मीकि अस्पताल। साथ ही आइएलबीएस के डायरेक्टर व गुरुगोविंद सिंह अस्पताल रघुवीर नगर के डायरेक्टर को भी धमकी भरे मेल मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी विधायक के समर्थक को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, तनाव का माहौल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed