रायबरेली में सपा विधायक से मिलने पहुंचे अमित शाह, मनोज पांडेय से गृह मंत्री ने कहा- मैं हूं न

रायबरेली, बीएनएम न्यूजः  भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में रायबरेली पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह जनसभा के बाद सीधे ऊंचाहार से सपा विधायक डा. मनोज पांडेय के आवास पहुंचे। दोनों की मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में कई चर्चाओं को हवा दे दी। गृहमंत्री ने मनोज पांडेय से मुलाकात की और करीब 55 मिनट उनके आवास पर बिताए।

गृह मंत्री के एक ओर मनोज पांडेय बैठे थे तो दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह। गृह मंत्री ने काफी पीते हुए मुस्कान के साथ मनोज पांडेय से कहा कि आप किसी भी चीज के लिए तनिक भी परेशान न हों, मैं आपके साथ हूं। मेरा हाथ आप पर है। दिनेश प्रताप सिंह मुलाकात के दौरान कई बार मनोज पांडेय से बड़ी आत्मीयता से बात करने नजर आए।

अमित शाह का ऊंचाहार विधायक के घर जाना, परिवार के साथ भोजन करना रायबरेली के राजनीतिक समीकरण का एक बेहद अहम हिस्सा कहा जा रहा है। हालांकि मनोज पांडेय ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया। भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, इस विषय पर मैं अभी कुछ कह नहीं सकता, भविष्य में जो होगा सबके सामने होगा।

सपा विधायक के परिवार के सभी सदस्यों से मिले शाह

नामांकन के बाद से ही जिस तरह भाजपा का शीर्ष नेतृत्व लगातार विधायक से मिल रहा है, उससे उनकी और भाजपा की नजदीकियों का अंदाजा हर किसी को हो चुका है। यही कारण रहा कि लोगों में इस बात की चर्चा रही कि गृह मंत्री भी उनके आवास पहुंचेंगे। गृह मंत्री अमित शाह जनसभा से सीधे गोरा बाजार स्थित उनके आवास पहुंचे। उन्होंने पांडेय परिवार के साथ काफी समय बिताया। वह परिवार के हर छोटे-बड़े सदस्य से मिले और परिचय प्राप्त किया। विधायक ने अमित शाह का स्वागत करने के साथ ही उन्हें राम दरबार भेंट किया।

मनोज पांडेय और दिनेश के बीच की दूरी किसी से छिपी नहीं

मनोज पांडेय और दिनेश के बीच की दूरी किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में चुनाव से पहले इस दूरी को पाटना भाजपा के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। भले ही मनोज पांडेय अभी सपा के विधायक हैं, मगर उनकी नजदीकियां भाजपा से अधिक हैं। राजनीतिक समीकरण ऐसे हैं कि कद्दावर नेता मनोज पांडेय के सहयोग के बिना रायबरेली में कांग्रेस के दुर्ग को तोड़ना संभव नहीं।

मनोज पांडेय ऊंचाहार से तीसरी बार विधायक

गृह मंत्री से पहले विधायक मनोज के घर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व दो बार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी जा चुके हैं। मनोज ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार विधायक हैं, खास बात यह है कि उन्होंने अपनी सीट भाजपा की लहर में भी कायम रखी। सपा सरकार में मनोज कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं, उन्होंने तीन महीने पहले सपा के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दिया था।

मनोज पांडेय को अपने पाले में लेना चाहती है भाजपा

ब्राह्मणों के साथ ही रायबरेली में उनके जनाधार को देखते हुए भाजपा उनको अपने पाले में लेना चाहती है। पार्टी से विधायक होने के बावजूद मनोज पांडेय ने सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन धर्म विरोधी बयानों, राम मंदिर दर्शन को जाने तथा अन्य मसलों पर अपनी अलग राय रखी।

यह भी पढ़ेंः बंगाल के संदेशखाली में टीएमसी विधायक के समर्थक को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, तनाव का माहौल

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed