डॉ. सेजल सिंह हेमबती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में बनी गोल्ड मेडलिस्टसर्वश्रेष्ठ स्नातक

नरेन्द्र सहारण करनाल. सेजल सिंह पुत्री मुख्य अभियंता श्री एम.एल. राणा हेमबती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय में एमबीबीएस में गोल्ड मेडलिस्टसर्वश्रेष्ठ स्नातक बनी है l हरियाणा के करनाल जिले के घरौंडा की मूल निवासी है lवर्तमान मे पंचकूला मे निवासरत है, सेजल सिंह श्रीमती ममता राणा और एम.एल. राणा की इकलौती संतान है, इनके पिता एम.एल. राणा हरियाणा सिचाई विभाग मे चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत माता गृहणी है l सेजल का जन्म अपने ननिहाल कलायत जिला कैथल हरियाणा मे हुआ इनके नाना स्व र्डॉ. उदय वीर सिंह परमार एव मामा जी डॉ. मदन सिंह परमार व एडवोकेट एडवोकेट कुलदीप परमार संवाददाता दैनिक भास्कर कलायत जिला कैथल, परमार हॉस्पिटल का संचालन करते है l गांव केलंगा जिला भिवानी के मूल निवासी है lअसाधारण प्रतिभाशाली सेजल सिंह सर्वश्रेष्ठ एमबीबीएस स्नातक ही नहीं उन्हें सर्वोच्च अंक भी प्राप्त किए आर.पी. अग्रवाल स्वर्ण पदक, चंपा देवी स्मारक पुरस्कार, डॉ. के.जी. मित्तल स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ स्नातक बनीं, उन्होंने फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फोरेंसिक मेडिसिन, नेत्र विज्ञान, सामुदायिक चिकित्सा और बाल रोग में 7 स्वर्ण पदकों के साथ डॉ. पी. उपाध्याय स्वर्ण पदक जीतकर सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर का खिताब जीता। वह इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स, उमंग गेम्स और पाइरेक्सिया खेल उत्सव जीतकर बैडमिंटन में सर्वश्रेष्ठ एथलीट भी बनीं। वह पिछले 5 सालों से क्लास रिप्रेजेंटेटिव और स्टूडेंट एंटी रैगिंग कमेटी की हेड भी रही हैं। वह अपनी यूनिवर्सिटी में सबसे ज़्यादा अंक पाने वाली पहली छात्रा हैं, क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ जनों ने कहा कि होनहार बेटी पर समाज को गर्व जिन्होने समाज का नाम रोशन किया युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है, इस गौरवमयी उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं क्षत्रिय समाज को गौरवान्वित करने के लिए समाज की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं ।

You may have missed